मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Congress Protest: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का राजभवन घेराव कल, बीजेपी ने कहा कार्यकर्ता ही नहीं जुटते - MP Congress Protest tommorow

MP में कांग्रेस नेशनल हेराल्ड मामले में शिकंजा कसने के बाद महंगाई, बेरोजगारी, खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाए जाने जैसे कई मुद्दों को लेकर शुक्रवार को सड़कों पर वरिष्ठ नेताओं के साथ सड़कों पर उतरेगी. कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता रोशनपुरा चौराहे पर एकजुट होकर राजभवन का घेराव करने पहुंचेंगे.

Tommorow demonstration and gherao of MP Congress
कल एमपी कांग्रेस का प्रदर्शन और घेराव

By

Published : Aug 4, 2022, 6:27 PM IST

भोपाल। नेशनल हेराल्ड मामले में शिकंजा कसने के बाद कांग्रेस शुक्रवार को सड़कों पर उतने जा रही है. कांग्रेस देशभर में महंगाई के मुद्दे पर धरना प्रदर्शन करने जा रही है. राजधानी भोपाल में कांग्रेस महंगाई के मुद्दे पर राजभवन का घेराव करेगी. इसके अलावा जिलों में भी धरने-प्रदर्शन किए जाएंगे, वहीं प्रदेश में 9 से 15 अगस्त तक कांग्रेस तिरंगा सम्मान महोत्सव और पद यात्रा निकालेगी. इसमें कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे, हर जिले में कांग्रेस 75 किलोमीटर की यात्रा निकालेगी.

संसद सत्र के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे को ईडी का समन, पार्टी ने कहा- नहीं डरेंगे

रोशनपुरा पर धरना फिर घेराव: कांग्रेस नेता राजभवन घेराव के लिए रोशनपुरा चौराहे पर एकजुट होंगे. कांग्रेसी नेता यहां महंगाई, बेरोजगारी, खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाए जाने जैसे कई मुद्दों पर बीजेपी पर निशाना साधेंगे. इसके बाद कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता राजभवन का घेराव करने के लिए आगे बढ़ेंगे. उधर कांग्रेस के राजभवन घेराव को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है, पुलिस ने कांग्रेसियों को राजभवन तक पहुंचे से रोकने के लिए रोशनपुरा चौराहे और राजभवन पर बैरिकेडिंग की है.

बीजेपी ने कहा कार्यकर्ता ही नहीं जुटते: बीजेपी ने कांग्रेस के धरना प्रदर्शन और तिरंग सम्मान पद यात्रा के तहत हर जिले में निकाले जाने वाली 75 किलोमीटर की यात्रा को लेकर निशाना साधा हैं. बीजेपी प्रवक्ता राहुल कोठारी के मुताबिक, 'महात्मा गांधी द्वारा निकाली गई यात्रा के बाद इतिहास में कांग्रेस ने पद यात्रा ही नहीं निकाली. अब जो यात्रा निकलने जा रही है, उसमें कांग्रेस के कार्यकर्ता ही नहीं जुटेंगे. कांग्रेसी किसी भी जिले में 75 किलोमीटर यात्रा नहीं निकाल पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details