मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस करेगी 'मोदी स्टाइल' प्रदर्शन, सरकार को जगाने के लिए बजाएगी ताली, थाली और घंटी - 31 मार्च को भारत में कांग्रेस का आंदोलन

कोरोना के खिलाफ थाली, ताली और घंटी बजाने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील की तर्ज पर कांग्रेस महंगाई के खिलाफ देशव्यापी अभियान छेड़ने जा रही है. 31 मार्च को पूरे भारत में एक साथ कांग्रेस कार्यकर्ता पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल, अनाज एवं मसालों की महंगाई के खिलाफ जन आंदोलन शुरू करेंगे.

mp congress protest latest news in hindi
कांग्रेस बजाएगी ताली, थाली और घंटी

By

Published : Mar 29, 2022, 10:16 PM IST

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ देशवासियों से थाली, ताली और घंटी बजाने की अपील की थी. अब कांग्रेस भी इसी तर्ज पर महंगाई के खिलाफ देशव्यापी अभियान छेड़ने जा रही है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में महंगाई मुक्त भारत आंदोलन शुरू हो रहा है. 31 मार्च को पूरे भारत में एक साथ कांग्रेस कार्यकर्ता पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल, अनाज एवं मसालों की महंगाई के खिलाफ जन आंदोलन शुरू करेंगे.

भोपाल में कमलनाथ करेंगे शुरुआत :राजधानी भोपाल में इस आंदोलन की शुरूआत पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे. इस प्रदर्शन में सभी कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता महंगाई का विरोध करेंगे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने जानकारी देते हुए बताया की प्रदेश के सभी जिलों में यह प्रदर्शन एक साथ किया जाएगा.

महंगाई डायन का असर, तेल के दाम में लगी आग! देखें कहां बिक रहा है सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल

महंगाई की मारी जनता ! अब लोगों को आनंद लेने का तरीका बताएगी शिवराज सरकार, पूछे जायेंगे ये सवाल

सरकार का ध्यान करेंगे आकर्षित
कांग्रेस ने जनता से अपील की है कि, महंगाई को परास्त करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शन में शामिल हों. कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर के मुताबिक प्रदर्शन में थाली, ताली, घंटी बजाकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया जाएगा. संगठन प्रभारी ने कहा कि मोदी सरकार को जनता की सिसकियां नहीं, ताली और थाली की आवाज सुनाई पड़ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details