भोपाल। कांग्रेस सरकार के दौरान हुई बिजली कटौती (MP Power Crisis) को लेकर विपक्ष की भूमिका निभा रही बीजेपी ने जमकर मुद्दा बनाया था. अब आगामी चुनाव के पहले प्रदेश में गहराए बिजली संकट को लेकर कांग्रेस चुनावी माहौल बनाने की तैयारी कर रही है, हालांकि शिवराज सरकार (Priyavrat Singh slams on cm shivraj) बिजली संकट से निपटने विदेश से कोयला आयात करने और ट्रकों से परिवहन करने की तैयारी कर रही है. इसे लेकर पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने सरकार पर जमकर हमला बोला है. उनका आरोप है कि ट्रकों से कोयले की सप्लाई के नाम पर ठेकेदारों से मोटी कमीशनखोरी की तैयारी है, जिसका पैसा सीएम से लेकर ऊर्जा मंत्री तक पहुंचेगा, जबकि सरकार चाहे तो झारखंड से कोयले का अलाॅटमेंट ले सकती है.
बंदरगाह मालिकों को फायदा पहुंचाने सरकार पैदा कर रही ऐसी परिस्थितियां:पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह का कहना है कि "बिजली के जो हालात बने हैं, उसके लिए सरकार का मिसमैनेजमेंट है, कहीं न कहीं कोयले की कमी पूरे देश को दिखाई जा रही है, जबकि कोयले का रिजर्व भरपूर है. पब्लिक सेक्टर की कोयला इंटर प्राइजेस है, सरकार जानबूझकर ऐसी परिस्थितियां पैदा कर रही है, जिससे बाहर से कोयला खरीदने के लिए परमीशन मिल जाए. देश में कोयले के वितरण के लिए आपसी तालमेल नहीं हो रहा है और केन्द्र सरकार ने एक महीने में बाहर से कोयला खरीदने की अनुमति दे दी, बाहर से जो कोयला खरीदा जा रहा है, वह महंगा है. यह कोयला बंदरगाह पर आएगा और ये बंदरगाह किसके हैं सभी जानते हैं, अड़ानी किसके मित्र हैं सभी जानते हैं . विदेश से कोयला आयात बंदरगाह मालिकों को फायदा पहुंचाने के लिए है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में लाइट जलाना जरूरी है."