भोपाल। 2018 में एकजुट होकर लड़ी कांग्रेस फिर अपने पुराने मंत्र के तौर पर आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में अब प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ कांग्रेस नेताओं के बीच तालमेल बैठाने की कोशिश में जुट गए हैं. इसके लिए कमलनाथ ने 20 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस के चुनिंदा नेताओं को डिनर पर बुलाया है. डिनर पार्टी में राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा को भी बुलाया गया है. इसके अलावा दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी भी इसमें शामिल होंगे. प्रदेश कांग्रेस की समन्वय समिति और वचन पत्र समिति के सभी सदस्य इस डिनर पार्टी में मौजूद रहेंगे. (MP Congress Mission 2023)
मिशन 2023 की तैयारियों में जुटे कमलनाथ:कमलनाथ मिशन 2023 की तैयारियों में जुट गए हैं. इसके तहत कमलनाथ ने समन्वय समिति और वचन पत्र समिति का गठन पहले ही कर दिया है. इसी तरह पिछले दिनों हुई बैठक में सर्वसम्मति से कांग्रेस के मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में कमलनाथ पर मुहर लगा दी गई है. अब कार्यकर्ताओं के बीच जमीनी स्तर तक समन्वय स्थापित करने की कोशिश में कमलनाथ जुट गए हैं. ताकि चुनाव के समय नेताओं के बीच समन्वय की चिंता से न जूझना पड़े. इस दिशा में ही कमलनाथ ने 20 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस के चुनिंदा नेताओं को डिनर पर आमंत्रित किया है. (Congress trying to coordinate among workers)