भोपाल।बीजेपी ने जहां रामनवमी पर एक दीपक राम के नाम एक दीपक राष्ट्र के नाम कार्यक्रम प्लान किया है वहीं कांग्रेस ने भी अपने विधायकों को रामनवमी मनाने के निर्देश दिए हैं. जिसपर उसे पार्टी के भीतर से ही चुनौती मिली है. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कमलनाथ को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि रमजान के पवित्र माह को पार्टी क्यों भूल गई. इसे लेकर भी निर्देश जारी किए जाने चाहिए. कांग्रेस रामनवमी और हनुमान जयंती पर प्रदेश भर में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करने जा रही है. बीजेपी की तरफ से विश्वास सारंग ने कांग्रेस के सवालों का जवाब देते हुए कई मुद्दों पर अपनी बात कही है.
रामनवमी को लेकर आमने-सामने हुए बीजेपी और कांग्रेस:आगामी विभानसभा चुनाव के पहले एक बार फिर कांग्रेस साॅफ्ट हिंदुत्व की तरफ मुड़ रही है. कांग्रेस हनुमान जयंती के मौके पर एक बार फिर प्रदेश भर में सुंदर कांड और हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन करने जा रही है. वहीं धार्मिक आयोजनों के जरिए लोगों तक पहुंचने के लिए बीजेपी इस तरह के धार्मिक आयोजन पहले ही शुरू कर चुकी है, हालांकि कांग्रेस के आयोजन को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है और इसे चुनावी भक्ति बताया है.(madhya pradesh news in hindi)
कांग्रेस विधायक ने निर्देशों पर उठाए सवाल:रामनवमी और हनुमान जयंती के मौके पर कांग्रेस द्वारा प्रदेश भर में राम कथा वाचन, रामलीला, और सुंदर कांड का आयोजन किया जाएगा, जिसे लेकर खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दोंनो त्योहार मनाने के लिए चिट्ठी जारी की है. लेकिन कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने इस चिट्ठी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह से त्योहार मनाने के लिए चिट्ठी जारी करना गलत परंपरा है जबकि हर कांग्रेसी हर त्योहार मनाता है. इतना ही नहीं विधायक आरिफ मसूद ने यह भी कहा कि कमलनाथ रमजान को याद क्यों नहीं रहे हैं?