भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने बलात्कार के आरोप का सामना कर रहे विधायक के बेटे करण मोरवाल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. मप्र कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव चंद्र प्रभाष शेखर ने सोमवार को करण मोरवाल के लिए जारी पत्र में कहा कि पार्टी ने उनके खिलाफ आरोपों की जांच की और प्रथम दृष्टया पाया कि आरोप सही प्रतीत होते हैं, हालांकि मामला अभी भी अदालत में लंबित है. बता दें कि करण मोरवाल बड़नगर से कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे हैं. (MP Congress expels MLA son) (Karan Morwal Congress)
कार्रवाई में देरी पर गृहमंत्री ने सवाल: वहीं, मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने करण मोरवाल के खिलाफ कांग्रेस द्वारा की गई कार्रवाई में देरी को लेकर सवाल उठाए हैं. गृह मंत्री ने मंगलवार को संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि पीड़ित ने लगभग एक साल पहले आरोपियों के खिलाफ आरोप लगाए थे और बाद में पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कांग्रेस अब आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.(Narottam Mishra)