भोपाल। फिल्म अभिनेता राजीव वर्मा को भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश चुनाव आयोग का स्टेट आईकॉन बनाया गया है. वहीं कांग्रेस का आरोप है कि राजीव वर्मा आरएसएस के अनुषांगिक संगठन संस्कार भारती से जुड़े हैं. जिसके बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस एक प्रतिनिधिमंडल ने मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलकर राजीव वर्मा को स्टेट आईकॉन के पद से हटाने की मांग की है.
भोपाल: कांग्रेस ने की फिल्म अभिनेता राजीव वर्मा को स्टेट आईकॉन के पद से की हटाने की मांग, कहा- संघ से जुड़े हैं वर्मा - भोपाल
फिल्म अभिनेता राजीव वर्मा को भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश चुनाव आयोग का स्टेट आईकॉन बनाया, मध्यप्रदेश कांग्रेस ने राजीव वर्मा को स्टेट आईकॉन के पद से की हटाने की मांग की है.
मध्यप्रदेश कांग्रेस का कहना है कि निर्वाचन आयोग का स्टेट आईकान ऐसे व्यक्ति को बनाया जाता है, जो निष्पक्ष हो और किसी दल या विचारधारा से ना जुड़ा हो. लेकिन संस्कार भारती का काम आरएसएस की विचारधारा को आगे बढ़ाने का है, और राजीव वर्मा आरएसएस के अनुषांगिक संगठन संस्कार भारती के मध्यप्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष है. ऐसे में उनकी नियुक्ति आपत्तिजनक है.
इसके साथ ही कांग्रेस का कहना है कि प्रहलाद टिपानिया भी स्टेट आईकॉन थे, लेकिन जब उन्होंने कांग्रेस से टिकट की मांग तो चुनाव आयोग ने उन्हें हटा दिया था. इस तरह की कार्रवाई राजीव वर्मा पर ही की जानी चाहिए.