भोपाल।पंचायत चुनाव में 51 सीटों के परिणाम घोषित हो चुके हैं, जिसमें भाजपा ने 40, कांग्रेस ने 10 और अन्य ने एक सीट हासिल की है, इसे लेकर एक ओर जहां भाजपा में उत्साह दिख रहा है तो वहीं कांग्रेस में गुस्से में नजर आ रही है. फिलहाल अब मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भोपाल जिला पंचायत चुनाव को रद्द करने की मांग करते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है. वहीं मामले में एमपी सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर दिग्विजय सिंह को गुंडा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मांग की है. (Bhopal Jila Panchayat Election)
कांग्रेस ने की चुनाव निरस्त करने की मांग:पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, एमपी कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, जयवर्धन सिंह, विधायक आरिफ मसूद और लक्ष्मण सिंह ने निर्वाचन आयुक्त वीपी सिंह से मिलकर भोपाल का चुनाव निरस्त करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है. मामले में कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, "किस प्रकार लोकतंत्र की हत्या की जा रही है…कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण बाहर और भाजपा के विधायक मतदान केन्द्र के अंदर घुस रहे हैं और पुलिस मूक दर्शक बन कर सब देख रही है….?"