मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Bhopal Jila Panchayat Election: हंगामे के बाद Congress ने की चुनाव रद्द करने की मांग, विश्वास सारंग बोले- पार्टी दिग्गी को बनाए गुंडा कांग्रेस का अध्यक्ष - bhopal latest news

मप्र कांग्रेस की मांग की है कि भोपाल जिला पंचायत चुनाव रद्द किया जाए, वहीं मामले पर विश्वास सारंग ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर दिग्विजय सिंह को गुंडा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मांग की है. (Bhopal Jila Panchayat Election)

Bhopal Jila Panchayat Election
मप्र कांग्रेस की मांग भोपाल जिला पंचायत चुनाव रद्द किया जाए

By

Published : Jul 30, 2022, 11:21 AM IST

भोपाल।पंचायत चुनाव में 51 सीटों के परिणाम घोषित हो चुके हैं, जिसमें भाजपा ने 40, कांग्रेस ने 10 और अन्य ने एक सीट हासिल की है, इसे लेकर एक ओर जहां भाजपा में उत्साह दिख रहा है तो वहीं कांग्रेस में गुस्से में नजर आ रही है. फिलहाल अब मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भोपाल जिला पंचायत चुनाव को रद्द करने की मांग करते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है. वहीं मामले में एमपी सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर दिग्विजय सिंह को गुंडा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मांग की है. (Bhopal Jila Panchayat Election)

कांग्रेस ने की चुनाव निरस्त करने की मांग:पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, एमपी कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, जयवर्धन सिंह, विधायक आरिफ मसूद और लक्ष्मण सिंह ने निर्वाचन आयुक्त वीपी सिंह से मिलकर भोपाल का चुनाव निरस्त करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है. मामले में कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, "किस प्रकार लोकतंत्र की हत्या की जा रही है…कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण बाहर और भाजपा के विधायक मतदान केन्द्र के अंदर घुस रहे हैं और पुलिस मूक दर्शक बन कर सब देख रही है….?"

MP के मंत्री क्यों कर रहे हैं सीएम शिवराज जिंदाबाद बोलने से किनारा! Video ट्वीट कर कांग्रेस ने पूछा, आखिर माजरा क्या है

दिग्विजय सिंह को गुंडा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जाए:अब मामले में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह को गुंडा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाये जाने के लिए सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. सारंग ने कहा कि, "कल जिला पंचायत चुनाव के दौरान दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में एमपी कांग्रेस ने लोकतंत्र की पूरी प्रक्रिया को शर्मसार करने का काम किया है. दिग्विजय जी ने कल पुनः पुलिसकर्मियों के साथ झूमाझटकी की, यह उनकी गुंडागर्दी वाली मानसिकता को दर्शाता है. उनके गुंडागर्दी वाले आचरण को देखते हुए मेरी सोनिया जी को सलाह है कि वे दिग्विजय जी को गुंडा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाये."

ABOUT THE AUTHOR

...view details