भोपाल।प्रदेश में मंगलवार से यानी की 17 मई 2022 से कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी. इसकी वजह से छात्रों को परेशानी उठाने की जरूरत नहीं है, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखते हुए छात्र आसानी से आवेदन कर सकते हैं. क्या है आवेदन की प्रक्रिया और किस तरह से करें तैयारी, पढ़िए यहां (MP College Admission 2022)
सीएलसी के तीन चरण में आयोजित प्रतिक्रिया:प्रदेश के 1 हजार 360 सरकारी और निजी कॉलेजों में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रथम वर्ष की करीब 14 लाख सीटों के लिए 17 मई से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. उच्च शिक्षा विभाग ने प्रवेश के लिए गुरुवार को टाइम टेबल जारी कर दिया है. इस बार कॉलेज लेवल काउंसिलिंग, सीएलसी के तीन चरण आयोजित किए जाएंगे. यूजी प्रथम चरण की प्रक्रिया के लिए पंजीयन 17 से 30 मई तक होंगे. वहीं पीजी के लिए 18 मई से 31 मई तक पंजीयन होंगे. यूजी की प्रवेश प्रक्रिया आठ जुलाई तक और पीजी की प्रवेश प्रक्रिया 11 जुलाई तक चलेंगी. (UG Admission in madhya pradesh)
विद्यार्थियों की सुविधा के लिए कई संशोधन:शैक्षणिक सत्र 2022-23 की प्रवेश प्रक्रिया में विद्यार्थियों की सुविधा के मद्देनजर कई संशोधन किए गए हैं. प्रवेश प्रक्रिया के चरण और सीएलसी में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया लगातार संचालित रहेगी. आवेदक अधिकतम 15 महाविद्यालय का चयन कर सकेंगे. विद्यार्थियों के स्कैन दस्तावेज के आधार पर हेल्पसेंटर पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई की जाएगी. जिन आवेदक विद्यार्थियों के स्कैन दस्तावेज अस्पष्ट होंगे उनको संबंधित महाविद्यालयों द्वारा एसएमएस या फोन पर सूचित किया जाएगा. आवेदक को तय समय-सीमा में महाविद्यालय में उपस्थित होकर मूल दस्तावेजों के आधार पर वेरिफिकेशन की कार्रवाई पूरी करनी होगी.
एग्जाम की टेंशन ! सिलेबस पूरा नहीं, अप्रैल में पेपर की तैयारी
ट्रांसफर सर्टिफिकेट जमा करने की आवश्यकता नहीं: स्टूडेंट्स को ट्रांसफर सर्टिफिकेट या माइग्रेशन जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी. आवेदक को आवेदन फॉर्म में ऑनलाइन ही किसी अन्य संस्थान में नियमित प्रवेश न लेने का वचन-पत्र प्रस्तुत करना होगा. इस शैक्षणिक-सत्र से खेलकूद, कला संस्कृति, एनसीसी, एनएसएस, रेडक्रॉस आदि के स्टूडेंट्स को प्रवेश प्रक्रिया में प्रत्येक कॉलेजों में 5-5 सीटों की वृद्धि करते हुए आउट राइट प्रवेश दिए जाने का फैसला लिया है. आउट राइट के आवेदकों की संख्या अधिक होने पर गुणानुक्रम के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा. साथ ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के स्टूडेंट्स के लिए बीसी और डी में अधिभार की वृद्धि करते हुए आवेदकों को गुणानुक्रम अनुसार प्रवेश का अवसर दिया जाएगा.
ऑनलाइन शुल्क जमा:प्रवेश प्रक्रिया में स्टूडेंट को अपग्रेडेशन के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा करने के साथ ही ऑनलाइन सहमति/असहमति व्यक्त करनी होगी. अपग्रेडेशन होने के पश्चात रक्ति स्थानों पर प्रोफिशिएंसी के आधार पर आवेदकों को आवंटन पत्र जारी कर ऑनलाइन शुल्क जमा करने के लिए 3 दिन का समय दिया जाएगा. सीएलसी चरण में संपूर्ण प्रक्रिया महाविद्यालय स्तर पर ऑनलाइन संचालित की जाएगी. पंजीकृत आवेदक सीएलसी में ऑनलाइन शामिल होंगे. इसमें भी अपग्रेडेशन की प्रक्रिया संचालित होगी.
ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत: प्रवेश निरस्तीकरण के लिए आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करना होगा. संबंधित महाविद्यालय 100 रुपए प्रक्रिया शुल्क काटकर शेष राशि 10 कार्य-दिवस में आवेदक के खाते में डाल देगा. अल्पसंख्यक महाविद्यालयों को ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में शामिल किया गया है. इसके लिए प्रवेश पोर्टल पर अलग से प्रावधान है. अल्पसंख्यक महाविद्यालयों में अपग्रेडेशन की प्रक्रिया भी लागू रहेगी. ऐसे आवेदक जिनके परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुए हैं, उन्हें प्रवेश का अवसर प्रदान करते हुए दो वर्ष के परीक्षा परिणामों के प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट तय होगी. आवेदकों से किसी भी प्रकार के कोई भी दस्तावेज या छाया प्रति महाविद्यालय स्तर पर नहीं ली जाएगी.