मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

राहुल गांधी देश के सबसे कुंठित और हताश नेताः सीएम शिवराज - राहुल गांधी कुंठित नेता

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देश का सबसे असफल नेता बताया दिया है. शिवराज ने उन्हें कुंठित, हताश और निराश बताया. चौहान ने कहा विदेश में जाकर कोई भी देश विरोधी बयान नहीं देता. राहुल गांध की देश में कोई नहीं सुनता है. ऐसे नेता को कांग्रेस के कुछ लोग अध्यक्ष बनाने पर तुले हैं और ऐसे में पार्टी का भगवान ही मालिक है. (Shivraj Singh targeted Rahul Gandhi) (Rahul gandhi unsuccessful and disappointed leader)

Shivraj Singh targeted Rahul Gandhi
राहुल के देश विरोधी बयान से बौखलाई बीजेपी

By

Published : May 22, 2022, 1:59 PM IST

Updated : May 22, 2022, 10:17 PM IST

भोपाल।लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी द्वारा दिये भारत विरोधी बयान पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश के सबसे कुंठित, हताश और निराष नेता हैं. देश में उनकी कोई सुन नहीं रहा, तो विदेश जाकर बयान दे रहे हैं. हमने कभी भी विदेश में जाकर देश की आलोचना नहीं की, लेकिन एक कुंठित, हताश और निराश व्यक्ति से और क्या अपेक्षा की जा सकती है.

शिवराज सिंह ने राहुल गांधी को बताया कुंठित और हताश नेता

राहुल गांधी अपरिपक्व नेता:राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें अपरिपक्व (Rahul Gandhi immature leader) नेता करार दिया. उनकी पार्टी के कुछ नेता उन्हें राष्ट्रीय नेता बनाना चाहते हैं, अब ऐसी पार्टी का तो भगवान ही मालिक है. राहुल गांधी के बयानों से तो अब उनकी देशभक्ति और राष्ट्रनिष्ठा पर ही संदेह और प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं.

जब मनमोहन सिंह भारत के प्रधानमंत्री थे तब मैं अमेरिका की यात्रा पर था. वहां मीडिया ने जब मुझसे पूछा क्या मनमोहन सिंह 'अंडरएचीवर' हैं? तो मैंने जवाब दिया था कि वह कांग्रेस के नहीं, भारत के प्रधानमंत्री हैं. और भारत का प्रधानमंत्री कभी 'अंडरएचीवर' नहीं हो सकता. हमने विदेश में जाकर कभी भी देश के प्रधानमंत्री की आलोचना नहीं की.

शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री

एमपी में चुनाव आते ही हुई 'बंटाधार' की एंट्री, सीएम शिवराज और कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- सिंधिया ने कांग्रेसी जोड़ी की वजह से छोड़ी पार्टी

क्या कहा था राहुल गांधी ने: लंदन के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में आइडियाज ऑफ इंडिया सम्मेलन में राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी शासन में लोकतंत्र टूट चुका है. जिसके बाद भारत अब अच्छी स्थिति में नहीं है. इससे दुनिया पर विनाशकारी प्रभाव पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि देष में शासन के दो रूप देखने को मिल रहे हैं. एक जो असहमति व्यक्त करने वालों की आवाजों को कुचलता है और दूसरा वह जो सुनता है. बीजेपी ने पूरे देश में मिट्टी का तेल फैला दिया है. आपको एक चिंगारी चाहिए और इससे हम बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगे.

(Shivraj Singh targeted Rahul Gandhi) (Rahul Gandhi immature leader) (Rahul gandhi unsuccessful and disappointed leader) (Rahul gandhi attack bjp from london)

Last Updated : May 22, 2022, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details