भोपाल।लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी द्वारा दिये भारत विरोधी बयान पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश के सबसे कुंठित, हताश और निराष नेता हैं. देश में उनकी कोई सुन नहीं रहा, तो विदेश जाकर बयान दे रहे हैं. हमने कभी भी विदेश में जाकर देश की आलोचना नहीं की, लेकिन एक कुंठित, हताश और निराश व्यक्ति से और क्या अपेक्षा की जा सकती है.
राहुल गांधी अपरिपक्व नेता:राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें अपरिपक्व (Rahul Gandhi immature leader) नेता करार दिया. उनकी पार्टी के कुछ नेता उन्हें राष्ट्रीय नेता बनाना चाहते हैं, अब ऐसी पार्टी का तो भगवान ही मालिक है. राहुल गांधी के बयानों से तो अब उनकी देशभक्ति और राष्ट्रनिष्ठा पर ही संदेह और प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं.
जब मनमोहन सिंह भारत के प्रधानमंत्री थे तब मैं अमेरिका की यात्रा पर था. वहां मीडिया ने जब मुझसे पूछा क्या मनमोहन सिंह 'अंडरएचीवर' हैं? तो मैंने जवाब दिया था कि वह कांग्रेस के नहीं, भारत के प्रधानमंत्री हैं. और भारत का प्रधानमंत्री कभी 'अंडरएचीवर' नहीं हो सकता. हमने विदेश में जाकर कभी भी देश के प्रधानमंत्री की आलोचना नहीं की.