मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Union Budget 2022: केंद्र सरकार का बजट आम आदमी का बजट, किसानों को दोगुना फायदा: मुख्यमंत्री शिवराज - वित्त मंत्री ने बजट भाषण में की घोषणा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संसद में पेश किए बजट को किसानों और आम आदमियों का बजट बताया. सीएम ने कहा कि खेती में हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल लाभदायक होगा, इससे किसानों की आय दोगुना होगी. सीएम ने केन-बेतवा नदी जोड़ने के लिए मिले 1400 करोड़ पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया.

CM Shivraj Singh on central government budget 2022
केंद्र सरकार के बजट 2022 पर सीएम शिवराज सिंह

By

Published : Feb 1, 2022, 4:08 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार के संसद में पेश किए गए बजट (Union Budget 2022) को आम आदमी का और किसानों की आय दो गुना करने वाला बजट बताया है. सीएम चौहान ने बजट पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, यह आम आदमी का बजट है. जिसमें गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की जिंदगी में खुशहाली लाने का प्रयास किया गया है. इस बजट में नई शिक्षा नीति को जमीन पर लागू करने के लिए पर्याप्त प्रावधान किया गया है.

Union Budget 2022: इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं

किसानों की आय दोगुना करने वाला बजट

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, यह किसानों की आय दोगुना करने का बजट है, खेती को टेक्नोलॉजी से जोड़ा गया है. हाईटेक टेक्नोलॉजी का लाभ किसान को कैसे मिले, इसका मार्ग प्रशस्त किया गया है. प्राकृतिक खेती को भी बढ़ावा दिया गया है, इससे लोगों के साथ धरती का भी स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए सीएम चौहान ने कहा यह नये और समृद्ध, शक्तिशाली व विकसित भारत का बजट है. अधोसंरचना विकास के लिए 35 प्रतिशत से ज्यादा राशि बजट पर बढ़ाई गई है. इससे अधोसंरचना के विकास के साथ-साथ रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे.

सस्ता नहीं, यहां तो टैक्स का नया बोझ! आम आदमी को कोई राहत नहीं, जानिए डिजिटल बजट 2022 की पिक्चर्स वाली कहानी

इनपुट - आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details