मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

आज फिर यूपी के चुनावी रण में उतरेंगे सीएम शिवराज, दो दिन करेंगे तूफानी चुनाव प्रचार - सीएम शिवराज यूपी चुनाव प्रचार

यूपी में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान आज गोरखपुर के लिए रवाना हो गए हैं. वह 27 और 28 फरवरी को यहां 6 जनसभाओं को संबोधित करेंगे और बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे. (CM Shivraj will campaign in Uttar Pradesh)

CM Shivraj will campaign in Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे सीएम शिवराज

By

Published : Feb 27, 2022, 7:28 AM IST

Updated : Feb 27, 2022, 10:36 AM IST

भोपाल।प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार में शक्ति झोंकने के लिए रविवार यानी आज सुबह 10 बजे गोरखपुर के लिए रवाना हो गए. शिवराज सिंह दो दिन 27 और 28 फरवरी को चुनावी दौरे के दौरान आधा दर्जन विधानसभा क्षेत्र में सभाएं करेंगे. इससे पहले भी सीएम शिवराज यूपी और उत्तराखंड चुनाव को लेकर कई विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने पहुंच चुके हैं. सीएम चौहान यूपी और उत्तराखंड चुनाव में पार्टी के स्टार प्रचारक हैं.

यहां करेंगे चुनाव प्रचार
सीएम शिवराज यूपी के बलिया, कुशीनगर तथा गोरखपुर जिले के आधा दर्जन विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. रविवार को घोसी में भाजपा प्रत्याशी विजय राजभर के लिए वोट मांगेंगे और सिकंदरपुर में प्रत्याशी संजय यादव के लिए प्रचार करेंगे. इसी तरह हाटा प्रत्याशी मोहन शर्मा के पक्ष में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित करेंगे. वहीं 28 फरवरी को जखनिया, मुंगरा बादशाहपुर और जफराबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे. जखनिया में पार्टी प्रत्याशी रामराज बनवासी, मुंगरा बादशाहपुर में अजय दुबे और जफराबाद में प्रत्याशी हरेंद्र प्रताप सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे.

सीएम का आज का कार्यक्रम
सीएम शिवराज सिंह दोपहर 12 बजे घोसी विधानसभा (मऊ) में बीजेपी प्रत्याशी विजय राजभर के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद दोपहर दो बजे सिकंदरपुर पहुंचेंगे और बीजेपी प्रत्याशी संजय यादव के लिए वोट मांगेंगे. दोपहर 3.30 बजे हाटा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी मोहन शर्मा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री ने घोसी, देवरिया जिले, रामपुर कारखाना और अंबेडकर नगर में चुनावी सभाएं की थीं, जिनमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव को परिवारवादी बताते हुए तीखे हमले किए थे.

सीएम ने इंदौर को दी खुशखबरी! 2 साल बाद निकलेगी होली की गेर, शिवरात्रि में उज्जैन में जलाए जाएंगे 21 लाख दीप

सात चरणों में होना है चुनाव
यूपी में सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं. इन चुनावों में मध्य प्रदेश के भी कई नेता प्रचार के लिए लगे हैं. वहीं कई नेताओं की वहां तैनाती भी की है. अब तक चार चरणों का मतदान पूरा हो चुका है और आज यानी रविवार को पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. 3 मार्च को छठे चरण का मतदान होगा, जिन 57 सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें से बीजेपी के पास 46, सपा के पास 2, बसपा के पास 5 और कांग्रेस के पास एक सीट है. वहीं 7 मार्च को सातवें चरण की वोटिंग होगी, मतों की गिनती 10 मार्च को होगी. (up assembly election 2022) (up election 5th phase) (CM Shivraj will campaign in Uttar Pradesh)

Last Updated : Feb 27, 2022, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details