भोपाल। नशा मुक्त अभियान के तहत बेहतर काम करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर सम्मानित करेंगे, मुख्यमंत्री ने नशा मुक्त अभियान को लेकर की गई कार्रवाई की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि नशा मुक्त अभियान को लेकर जो भी पुलिस अधिकारी से लेकर सिपाही तक प्रभावी कार्रवाई करेगा, उसे सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ऐसे सभी अधिकारी कर्मचारियों की सूची तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं. (Review Meeting of Bhopal)
डीजीपी ने कहा जब्त की 16 हजार लीटर अवैध शराब:नशा मुक्त अभियान के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुलाई गई समीक्षा बैठक में डीजीपी सुधीर सक्सेना ने बताया कि 1 दिन में एनडीपीएस अवैध शराब सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों से लेकर शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में कई कार्रवाई की गई. (cm shivraj singh chouhan took review meeting)
- एनडीपीएस के मामले में 189 प्रकरण दर्ज कर करीब 200 लोगों को आरोपी बनाया गया है.
- कार्रवाई के दौरान 334.24 मादक पदार्थ जब्त किए गए. अवैध शराब के मामलों में कार्रवाई करते हुए 16603.5 लीटर अवैध शराब जब्त की गई, जिसमें 2586 आरोपियों पर कार्रवाई की गई. 2589 प्रकरण दर्ज किए गए.
-सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के मामले में 361 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई और 365 प्रकरण बनाए गए.