मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

हरिद्वार में शिवराज, उत्तराखंड के cm से की मुलाकात, भू-कानून समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा - हरिद्वार में मिले CM धामी और शिवराज सिंह चौहान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) आज हरिद्वार दौरे पर हैं. उन्होंने यहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) से मुलाकात कर देव संस्कृति विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया. सीएम धामी ने कहा कि भू-कानून पर जनता से सुझाव मांगे जा रहे हैं. उसी अनुरूप भू-कानून बनेगा.

mp cm shivraj singh chouhan meet cm pushkar singh dhami in haridwar
हरिद्वार में मिले CM धामी और शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Dec 2, 2021, 3:44 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 4:20 PM IST

भोपाल/हरिद्वार।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) गुरुवार को हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय पहुंचे. जहां उनकी मुलाकात उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) से हुई. दोनों के बीच शिष्टाचार भेंट हुई, इस अवसर पर सीएम धामी ने उत्तराखंड में भू-कानून को लेकर सरकार में चर्चा होने की बात कही.

हरिद्वार में मिले CM धामी और शिवराज सिंह चौहान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज गुरुवार को हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने शांतिकुंज द्वारा संचालित देव संस्कृति विश्वविद्यालय में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं. जिनसे उनको लगातार मार्गदर्शन मिलता रहा है. आज भी उनसे शिष्टाचार के तौर पर मुलाकात करने हरिद्वार पहुंचे थे.

कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के खिलाफ एमपी में नो मास्क नो मूवमेंट अभियान, मास्क पहना गुलाब गिफ्ट किए गृह मंत्री

इस अवसर पर सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को जनता के सुझावों और किया गया है. वहीं भू-कानून पर उन्होंने कहा कि जनता से इस विषय में सुझाव मांगे जा रहे हैं और जो भी विचार आएंगे उसी के आधार पर भू-कानून को लेकर फैसला लिया जाएगा.

Last Updated : Dec 2, 2021, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details