हरिद्वार/भोपाल।मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान इन दिनों उत्तराखंड के दौरे पर हैं. गुरुवार को शिवराज सिंह चौहान ने हरिद्वार की ग्रामीण और ज्वालापुर विधानसभा सीटों में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार-प्रसार किया. वे रात्रि में जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी के आश्रम में रुके.शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह उठते ही सबसे पहले आश्रम में स्थित पारदेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने आश्रम में ही कन्या पूजन भी किया. इस दौरान जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद भी उनके साथ रहे. इसके साथ ही सीएम शिवराज ने हरिद्वार के हरिहर आश्रम में पौधारोपण भी किया.
Uttarakhand Election 2022: सीएम शिवराज ने हरिद्वार में किया कन्या पूजन, वोट की अपील करते हुए बारातियों को रोका - MP latest news
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार सुबह जूना अखाड़े के आश्रम में स्थित पारदेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने आश्रम में ही कन्या पूजन भी किया. (CM Shivraj did Kanya Pujan in Uttarakhand)
यूपी और उत्तराखंड चुनाव में भाजपा की स्थिति पर चर्चा करते हुए शिवराज सिंह का वीडियो वायरल, देखिए
बारात रोककर वोट की अपील
गुरुवार शाम को शिवराज सिंह चौहान ने हरिद्वार में डोर-टू-डोर कैंपेन किया. इस दौरान ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में एक बारात निकल रही थी. सीएम चौहान ने भी अपना कैंपेन रोककर पहले दूल्हे को आशीर्वाद दिया और फिर दूल्हे और बारातियों से बीजेपी को वोट देने की अपील की. बीजेपी के स्टार प्रचारक के तौर पर सीएम शिवराज ने एक जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने राहुल गांधी की तुलना कॉमेडियन कपिल शर्मा से कर दी. (CM Shivraj did Kanya Pujan in Uttarakhand)