भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने रविवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज यानी सोमवार को नई दिल्ली का दौरा करेंगे. यात्रा के दौरान, चौहान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कुछ अन्य केंद्रीय कैबिनेट मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. सीएमओ ने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक के दौरान चौहान मध्य प्रदेश में विकास के मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
'नल से जल' के विकास पर करेंगे चर्चा:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शाह के अलावा केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भी मुलाकात करेंगे और राज्य में केंद्र की 'नल से जल' योजना के विकास पर चर्चा करेंगे. इस बीच वह कुछ अन्य केंद्रीय कैबिनेट मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय ने आधिकारिक संचार में कहा, "मप्र के सीएम कल (सोमवार) दिल्ली जाएंगे. हम केंद्रीय कैबिनेट मंत्रियों अमित शाह, गजेंद्र सिंह शेखावत और कुछ अन्य लोगों के साथ राज्य में कई विकास परियोजनाओं पर चर्चा करेंगे."
पिछले दौरे में ओबीसी आरक्षण की वैधता पर चर्चा लिए दिल्ली गये थे शिवराज:पिछली बार, शिवराज सिंह चौहान अपने दो कैबिनेट सहयोगियों के साथ सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ ओबीसी आरक्षण मुद्दे की वैधता पर चर्चा करने के लिए नई दिल्ली गए थे. मध्य प्रदेश की राजनीति में ओबीसी आरक्षण केंद्र स्तर पर है, खासकर जब स्थानीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं.
MP Local Body Elections: BJP महापौर के नामों आज लगेगी मुहर, CM शिवराज से मिले सिंधिंया, मंथन जारी
प्रदेश कांग्रेस इकाई ने शुक्रवार को कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को मध्य प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया था। हाल ही में पार्टी ने सतना से मेयर चुनाव के लिए कुशवाहा को टिकट दिया था. गौरतलब है कि भगत सिंह कुशवाहा को पद से हटाए जाने के बाद भाजपा ने अभी तक किसी भी नेता को ओबीसी मोर्चा का अध्यक्ष नहीं बनाया है. हालांकि, राज्य में आगामी शहरी निकाय चुनावों में ओबीसी वर्ग का योगदान एक बड़ा मुद्दा है.(Shivraj Singh will be on Delhi Visit on 13 June)(Shivraj Singh Amit Shah meeting )
(आईएएनएस)