भोपाल।महाकाल की पावन नगरी उज्जैन में होने जा रही कैबिनेट बैठक में करीब आधा दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी. बैठक दोपहर करीब साढ़े 12 बजे नए प्रशासनिक संकुल में की जाएगी, यह पहला मौका होगा जब कैबिनेट की बैठक उज्जैन में होगी. कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री युवा खाद्यान्न योजना के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी, इसमें राशन की दुकानों पर अनाज पहुंचाने का जिम्मा युवाओं को सौंपा जाएगा. इसके लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने योजना तैयार कर ली है, इसमें कलेक्टर के माध्यम से युवाओं को चिन्हित कर बैंकों से सरकार की गारंटी पर वाहन के लिए ऋण दिलाया जाएगा. MP Cabinet Meeting
कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर होगी चर्चा:
- कैबिनेट की बैठक में खरगोन के महेश्वर में 10 गुना 40 मेगावाट जल विद्युत परियोजना को मंजूरी का प्रस्ताव रखा जाएगा.
- प्रदेश के कुटुंब न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश, अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश के 5 अतिरिक्त पदों का सृजन का प्रस्ताव.
- मुख्यमंत्री कार्यालय में अशासकीय व्यक्ति की पदस्थापना के लिए ओएसडी के एक पद का सृजन करने संबंधी प्रस्ताव.