भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में सीएम नारी सम्मान कोष बनाए जाने को लेकर मुहर लगाई जाएगी. कैबिनेट की बैठक में नई सहकारिता नीति 2022 लागू करने पर भी विचार किया जाएगा. वहीं मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी. इसमें 18 साल तक की आयु के बच्चों को अपने पैरों पर खड़ा करने सरकार उनकी पढ़ाई, इंटर्नशिप और ट्रेनिंग कोर्स कराया जाएगा. (MP Cabinet Meeting)
MP Cabinet Meeting शिवराज कैबिनेट में एक दर्जन प्रस्तावों पर होगी चर्चा, बनेगा नारी सम्मान कोष, नई सहकारिता नीति भी आएगी - Many important proposals considered in cabinet
शिवराज कैबिनेट की बैठक आज मंत्रालय में 12:30 बजे बैठक होगी. जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. कैबिनेट मीटिंग में सहकारिता नीति 2022 सहित स्वास्थ्य सेवा, फ़ूड प्रोसेसिंग, खनिज, इवेंट मैनेजमेंट, पशु आहार, सेवा क्षेत्र, ग्रामीण परिवहन के कई क्षेत्रों में महासंघ समूह का होगा गठन. (MP Cabinet Meeting) सीएम नारी सम्मान कोष उद्यम शक्ति योजना, सीएम बाल आशीर्वाद योजना को कैबिनेट से मंजूरी मिल सकती है.
सीएम शिवराज की कैबिनेट बैठक आज
MP Ration Card Scam: मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा कागजी गरीब, 14.24 लाख फर्जी राशन कार्ड खत्म किए
कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर होगा विचार:
- कैबिनेट की बैठक में प्रदेश की नई सहकारिता नीति 2022 का प्रस्ताव पेश किया जाएगा. इसमें स्वास्थ्य सेवा, खाद्य प्रसंस्करण, खनिज, इवेंट मैनेजमेंट, पशु, आहार, सेवा क्षेत्र, ग्रामीण परिवहन आदि क्षेत्रों में प्राथमिक समिति से लेकर महासंघ गठित किए जाएंगे.
- मुख्यमंत्री बाल आर्शीर्वाद योजना को लागू किए जाने का प्रस्ताव. इसमें 18 साल तक की आयु के बच्चों को अपने पैरों पर खड़े करने के कई उपाए किए जा रहे हैं.
- मुख्यमंत्री नारी सम्मान कोष को लागू किए जाने का प्रस्ताव.
- मुख्यमंत्री उद्यम शक्ति योजना को लागू करने का प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जाएगा.
- हाईकोर्ट जबलपुर, खंडपीठ ग्वालियर और इंदौर में कर्मचारियों द्वारा अधिक भुगतान किए जाने के मामले में वसूली के संबंध में हाई कोर्ट में दायर विभिन्न याचिका पारित आदेश के संबंध में निर्णय लिया जाएगा.
- साल 2022-23 में सहकारी बैंकों के माध्यम से किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पावधि फसल ऋण दिए जाने की योजना को आगे जारी रखा जाएगा.
- एमपी असंगठिक शहरी और ग्रामीण कर्मकार कल्याण मंडल में नए प्रशासनिक ढांचे को मंजूरी दिए जाने सहित पेंच व्यपवर्तन वृहद सिंचाई परियोजना की चतुर्थ पुनरीक्षित स्वीकृति के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी.
Last Updated : Aug 10, 2022, 10:47 AM IST