भोपाल । दमोह में 17 अप्रैल को उपचुनाव होगा. दो मई को उपचुनाव का नतीजा आएगा. केन्द्रीय चुनाव आयोग ने आज इसकी घोषणा की. इसके साथ ही आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के दो संसदीय क्षेत्रों और विभिन्न राज्यों में 14 निर्वाचन क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए भी 17 अप्रैल को मतदान होगा.
लग गई चुनाव आचार संहिता
अधिसूचना जारी होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर तरुण राठी ने तत्काल प्रभाव से क्षेत्र में आचार संहिता लागू कर दी है.आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अब दमोह विधानसभा क्षेत्र में किसी भी तरह की घोषणाएं, भूमि पूजन, लोकार्पण समारोह, धरना, प्रदर्शन, चक्का जाम पर प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा किसी भी निर्माण कार्य के नवीन टेंडर और नवीन निर्माण कार्य नहीं होंगे.
कब क्या होगा?
निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार 23 मार्च से नामांकन जमा करने की प्रक्रिया शुरू होगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 मार्च होगी. तीन अप्रैल को नाम वापसी, 17 अप्रैल को वोटिंग और दो मई मतगणना के साथ ही परिणाम घोषित किए जाएंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण राठी ने आमजन से आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की है.
राहुल लोधी ने दिया था इस्तीफा
कांग्रेस से टिकट लेकर दमोह विधानसभा सीट से जीतने वाले राहुल लोधी ने 25 अक्टूबर को कांग्रेस को अलविदा कह दिया था. जुलाई में राहुल लोधी के चचेरे भाई प्रद्युम्न सिंह लोधी ने बड़ा मलहरा के विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था. साल 2003 में जब तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह दमोह आए थे. उसी समय राहुल लोधी ने कांग्रेस का दामन थामा था और वह तब से लेकर अब तक कांग्रेस के ही साथ रहे.