आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. आर्यन खान मामले में NCB आज फिर अनन्या पांडे से करेगी पूछताछ
एनसीबी ने अभिनेत्री अनन्या पांडे से पूछताछ करने के लिए आज फिर से बुलाया है. इससे पहले उनसे गुरुवार को भी पूछताछ की गई. उनके और आर्यन खान के बीच व्हाट्सऐप पर की गई चैटिंग को लेकर उनसे कई सवाल पूछे गए. अनन्या के साथ उनके पिता चंकी पांडे भी एनसीबी दफ्तर पहुंचे थे.
2.SC की सख्ती के बाद गाजीपुर बॉर्डर से हटने लगे टेंट, राकेश टिकैत बोले- हमने नहीं किया बंद
सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने नेशनल हाईवे 24 के दिल्ली गाजीपुर मुर्गा मंडी की तरफ जाने वाली सर्विस लेन को खोलने की कवायद शुरू कर दी. सर्विस लेन पर लगे टेंट को हटा दिया गया. किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि रास्ते पुलिस प्रशासन ने बंद किए हैं. पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1.महिलाओं के लिए only वुमन वाइन शॉप खोलने की तैयारी, वाइन फेस्टिवल भी मनाएगी सरकार
मध्य प्रदेश राज्य सरकार अपना राजस्व बढ़ाने के लिए ये कदम उठा रही है. सूत्रों के मुताबिक देश की मेट्रो सिटी दिल्ली-मुम्बई की तर्ज पर प्रदेश के जिलों में भी शराब दुकानें होंगी जिसमें महिलाओ के लिए सभी ब्रांड की शराब मिलेगी. इन वुमन वाइन शॉप को अप्रैल 2022 तक खोलने की तैयारी है.
2.Mirage-2000 एयरक्राफ्ट क्रैश : हवा में आग का 'गोला' बना विमान दो टुकड़ों में बंटा, MP से UP तक बिखरा मलबा
गुरुवार को भिंड में लड़ाकू विमान मिराज-2000 क्रैश हो गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन यह पहली बार नहीं है, जब भिंड में इस तरह का हादसा हुआ हो. पिछले कुछ समय में इस तरह के और भी कई हादसे देखने को मिले हैं.
3.महिला आरक्षण पर शिवराज के दावों की हकीकत, कैबिनेट में सिर्फ 3 महिला मंत्री तो संगठन में महज 12 % भागीदारी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी में पार्टी की खोती साख को मजबूत करने ने लिए 40 फीसदी महिलाओं को विधानसभा चुनाव में टिकिट आरक्षित करने का ऐलान किया. उन्होंने महिला सशक्तिकरण को लेकर एख स्लोगन भी दिया 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं'. प्रियंका के इस बयान पर पलटवार किया मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस महासचिव जो कह रही हैं, हम उनसे आगे हैं. उन्होंने कहा कि हमने एमपी में हो रहे चुनावों में 50 फीसदी महिलाओं को टिकिट दिया है
4.साध्वी के समर्थन में उतरे शिवराज के मंत्री, कांग्रेस बोली 'ये साध्वी हानिकारक है'
सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह, पीसी शर्मा के बीच चली आ रही जुबानी जंग तेज हो गई है. साध्वी प्रज्ञा ने पीसी शर्मा की तुलना रावण से कर दी, तो पीसी शर्मा ने साध्वी को तथाकथित साध्वी बता दिया. इधर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने साध्वी के बयानों का समर्थन किया है.
5.शिवराज सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली गिफ्ट! 8 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता
मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 8 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया.
6.बढ़ सकती है इस कांग्रेस विधायक की मुश्किलें, गृह मंत्री के निर्देश पर दर्ज की गई FIR, जानिए क्या है मामला
कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल (Congress MLA Babulal Jandel) के विवादित बयान के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने बाबूलाल जंडेल पर राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद बाबूलाल जंडेल पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
7.'अंबानी' और 'RSS के व्यक्ति' की फाइल मंजूर करने पर ₹300 करोड़ रिश्वत की पेशकश हुई थी : मलिक
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने दावा किया है कि उनके कार्यकाल के दौरान उनसे कहा गया था कि यदि वह 'अंबानी' और 'आरएसएस से संबद्ध' एक व्यक्ति की दो फाइलों को मंजूरी दें तो उन्हें रिश्वत के तौर पर 300 करोड़ रुपये मिलेंगे, लेकिन उन्होंने सौदों को रद्द कर दिया.
8.लखीमपुर हिंसा : भाजपा कार्यकर्ता के घर जाने पर एसकेएम ने योगेंद्र यादव को निलंबित किया
संयुक्त किसान मोर्चा ने लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में मारे गए एक भाजपा कार्यकर्ता के घर जाने पर सामाजिक कार्यकर्ता योगेन्द्र यादव को एक महीने के लिए निलंबित कर दिया.
9.हमें चीन के साथ सीमा वार्ता के हर दौर में अनुकूल परिणाम की उम्मीद नहीं करनी चाहिए : सेना प्रमुख
सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने कहा कि भारत को सीमा मुद्दों को सुलझाने के लिए चीन के साथ होने वाली हर दौर की बातचीत में अनुकूल परिणाम की उम्मीद नहीं करनी चाहिए.
10.कैप्टन ने कहा- हरीश धर्मनिरपेक्षता पर न बोलें, सिद्धू किसानों की समस्याओं से अनजान
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस महासचिव हरीश रावत हरीश रावत और नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोला है. कैप्टन ने हरीश रावत के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि हरीश रावत जी, धर्मनिरपेक्षता की बात करना बंद कीजिए. मत भूलिए कि कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू को शामिल किया जो 14 साल तक भाजपा के साथ रहे. वहीं सिद्धू पर हमला बोलते हुए कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि यह स्पष्ट है सिद्धू आप पंजाब और उसके किसानों के हितों के बारे में अनजान हैं. आप स्पष्ट रूप से विविधीकरण और कृषि कानूनों के बीच अंतर नहीं जानते.और फिर भी आप पंजाब का नेतृत्व करने का सपना देखते हैं. अगर ऐसा कभी हुआ तो यह कितना भयानक होगा.
MUST READ
1.महिलाओं के लिए only वुमन वाइन शॉप खोलने की तैयारी, वाइन फेस्टिवल भी मनाएगी सरकार
मध्य प्रदेश राज्य सरकार अपना राजस्व बढ़ाने के लिए ये कदम उठा रही है. सूत्रों के मुताबिक देश की मेट्रो सिटी दिल्ली-मुम्बई की तर्ज पर प्रदेश के जिलों में भी शराब दुकानें होंगी जिसमें महिलाओ के लिए सभी ब्रांड की शराब मिलेगी. इन वुमन वाइन शॉप को अप्रैल 2022 तक खोलने की तैयारी है.
2.Online ठगी का नया तरीका, फर्जी एप के जरिए दुकानदारों को लगाया जा रहा चूना, सतर्क रहें
ऑनलाइन ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जालसाजों ने अब एक एप तैयार किया है, जिससे वह दुकानदारों को जमकर चूना लगा रहे हैं. रीवा में इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं. जानिए क्या है पूरा मामला.
3.एक अरब भारतीय बने बाहुबली! 100 करोड़वा वैक्सीन लगवाने वाले शख्स से पीएम मोदी ने की बात
देश में तेजी से कोरोना वैक्सीनेशन किया जा रहा है. देश में अबतक 100 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. इस मौके पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के RML हॉस्पिटल पहुंचे. जहां उन्होंने हेल्थ वर्कर्स के साथ मीटिंग की और उनसे उनकी समस्याएं जानी. इसके अलावा पीएम उस शख्स से भी मिले जिसको 100 करोड़वां टीका लगाया गया.
EXPLAINER
1.कश्मीर में दुबई के निवेश से पाकिस्तान का परेशान होना तो बनता है, जानिये क्यों ?
जम्मू-कश्मीर सरकार और दुबई की सरकार के बीच एमओयू साइन हुआ है जिसके तहत जम्मू-कश्मीर के विकास में दुबई भी भागीदार बनेगा. लेकिन इस भागीदारी ने पाकिस्तान की छाती पर मूंग दलने का काम किया है. वैसे पाकिस्तान का परेशान होना तो लाजमी है. लेकिन इसकी वजह क्या है ? क्योंकि कई जानकार मानते हैं कि ये तो अभी शुरुआत है.जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर
2.बिना गड़बड़ी हो गया 100 करोड़ वैक्सीनेशन, जानें Cowin app की खासियत ?
100 करोड़ वैक्सीनेशन का हिसाब-किताब रखना आसान नहीं है. मगर CoWIN app की बदौलत भारत ने यह सफर पूरा कर लिया. अभी देश में करीब 70 करोड़ वैक्सीन की डोज और लगाई जाएगी. CoWIN आगे भी वैक्सीन की हर डोज का हिसाब रखेगा. आज इस ऐप में अपॉइंटमेंट, वैक्सीनेशन, सर्टिफिकेट के सभी आंकड़े सुरक्षित हैं. यह भारत में टीकाकरण से जुड़ी हर सूचना को साझा करता है. पढ़ें पूरी खबर.
EXCLUSIVE
1.डॉक्टरों का कमाल! डेढ़ साल की उम्र महज 6 किलो वजन, सफल हाइब्रिड सर्जरी से बंद किया दिल में बना 16 एमएम की छेद
मध्य भारत में हुई पहली सफल हाइब्रिड सर्जरी माना जा रहा है. इस तकनीक की मदद से महज 6 किलो के मासूम के दिल के 16 एमएम से बड़े छेद को बंद किया गया. जबलपुर के मेट्रो हॉस्पिटल में बच्चे की सफल हाईब्रिड हार्ट सर्जरी की गई.
2.साहब, हमारी पत्नी वापस दिला दो! रिश्तेदारों ने धर्मांतरण कराने के लिए महीनों से बना रखा है बंधक
धर्मांतरण रोकने के लिए कानून को और कड़ा किये जाने के बावजूद इस पर रोक नहीं लग पा रही है, अक्सर ऐसी खबरें आती रहती हैं, अब सागर में एक युवक का धर्मांतरण कराने के लिए उसकी पत्नी को ही रिश्तेदारों ने बंधक बना लिया, तीन-चार महीने तक कोशिश करने के बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई तो जांच के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
SPECIAL
1.Khandwa Lok Sabha ByPoll: कमलनाथ पर बरसे सीएम शिवराज, कहा- एक्टर और डायरेक्टर ही कर रहे काम
खंडवा लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के लिए प्रचार करने आए सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा कि कमलनाथ मुझे एक्टर और मोदी जी को डायरेक्टर कहते है. याद रखना ये एक्टर और डायरेक्टर ही किसानों के खाते में पैसे डाल रहे है.
2.उपचुनाव में रोचक हुआ मुकाबला: पार्टियों ने झोंकी ताकत, नई रणनीति पर काम कर रही बीजेपी-कांग्रेस
मध्य प्रदेश में उपचुनाव नजदीक आते ही दोनों ही पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति पर काम कर रही है.
3.नैनीताल : रामगढ़ में 2013 आपदा जैसे हालात, Ground Zero पर पहुंचा ETV भारत, सुनिए मजदूरों का दर्द
तीन दिन तक हुई भारी बारिश के कारण नैनीताल के रामगढ़ में 2013 में आई केदारनाथ आपदा जैसे हालात हैं. ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड जीरो पर जाकर आपदा और उससे प्रभावित लोगों से हालात का जायजा लिया.