मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बीएसपी विधायकों ने कहा हम कमलनाथ सरकार के साथ, बीजेपी विधायक नहीं है एकजुट - हिन्दी न्यूज

मध्यप्रदेश में बीएसपी के दोनों विधायक संजीव सिंह और रामबाई ने कहा कि वह पूरी तरह से कमनलाथ सरकार के साथ है. दोनों विधायकों ने कहा कि बीजेपी लगातार कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही थी. लेकिन आज वोटिंग में उनके ही दो विधायक कमनलाथ सरकार के साथ खड़े हो गए.

बीएसपी विधायक

By

Published : Jul 25, 2019, 4:51 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीएसपी के दोनों ने विधायकों ने संजीव सिंह और रामबाई ने कहा कि मध्यप्रदेश में वह कमलनाथ सरकार के साथ है. भिंड से बीएसपी विधायक संजीव सिंह ने कहा कि कमनलाथ सरकार स्थिर है और बीजेपी के दो विधायकों के समर्थन के बाद से तो और भी ज्यादा मजबूत हो गई है.

संजीव सिंह कुशवाह, बीएसपी विधायक

संजीव सिंह ने कहा कि बीजेपी लगातार कमलनाथ सरकार गिराने की धमकी दे रही थी. ऐसे वोटिंग के जरिए कमलनाथ सरकार ने अपनी ताकत दिखा दी है कि उनकी सरकार स्थिर है. कांग्रेस ने यह रणनीति पहले से ही बना ली थी. बीजेपी ही फ्लोर टेस्ट की धमकी दे रही थी. लेकिन जब वोटिंग हुई तो उनके ही दो विधायक कमलनाथ सरकार के पक्ष में आ गए.

रामबाई सिंह, बीएसपी विधायक

बीएसपी की दूसरी विधायक रामबाई ने कहा कि हम पूरी तरह से कमलनाथ सरकार के साथ है. उन्होंने कहा हमें इस बात से कोई लेना-देना नहीं है कि कोन विधायक सरकार के खिलाफ. लेकिन बीएसपी पूरी तरह से कमलनाथ सरकार के साथ है. रामबाई ने कहा बीजेपी सिर्फ सरकार गिराने की धमकी दे रही है. इससे ज्यादा कुछ भी नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details