आष्टा। कुछ समय से आष्टा थाना अंतर्गत आने वाले कस्बे कोठरी का VIT कॉलेज चर्चा का विषय बनता जा रहा है. कुछ दिनों पूर्व हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले छात्रों पर जुर्माना लगाए जाने के मामले में पूरे देश में कालेज को लाइम लाइट में ला दिया था. अब एक और नई खबर कैंपस से बाहर आई है. वीआईटी कॉलेज में अध्ययनरत एक छात्र जो बिहार का रहने वाला बताया जाता है, ने अज्ञात कारणों के चलते होस्टल के रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है. आष्टा टीआई अनिल यादव ने जानकारी देते हुए बताया की जिस छात्र ने फांसी लगाई उसका नाम नैतिक आनंद उम्र 19/20 वर्ष लगभग है. आष्टा पुलिस ने FSL को बुलाया है. आष्टा टीआई ने बताया की मृतक छात्र कालेज के होस्टल में रहता था, जिस रूम में वो रहता था उसमें एक और छात्र भी रहता है, जो घटना के समय खाना खाने गया था. संभवतः इस दौरान ही मृतक छात्र ने आत्महत्या का कदम उठाया.
VIT Institute Student Suicide बिहार के छात्र ने वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के हॉस्टल में की खुदकुशी - वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्र ने की खुदकुशी
22:07 August 17
VIT में छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, कारण का खुलासा नहीं
17:29 August 17
फ्लैट नहीं डिटेंशन सेंटर्स में ही रखे जाएंगे रोहिंग्या
नई दिल्ली :केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि रोहिंग्या शरणार्थियों को बाहरी दिल्ली में स्थित बक्करवाला के अपार्टमेंट में भेजा जाएगा और उन्हें मूलभूत सुविधाएं तथा पुलिस सुरक्षा भी मुहैया की जाएगी. आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) के लिए फ्लैट का निर्माण नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने किया है और ये टिकरी सीमा के पास बक्करवाला इलाके में स्थित हैं. केंद्रीय मंत्री के इस बयान के बाद विश्व हिंदू परिषद ने भी केंद्र के इस फैसले पर नाराजगी जताई है. लेकिन अब गृह मंत्रालय का बयान आया है कि ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है और रोहिंग्या शरणार्थी डिटेशन सेंटर्स में ही रहेंगे.
16:29 August 17
NSA अजीत डोवाल की सुरक्षा चूक मामला में 3 कमांड़ो पर गिरी गाज
दिल्ली. MHA सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर. NSA अजीत डोवाल की सुरक्षा चूक मामला. NSA की सुरक्षा में लगे 3 कमांडो को नौकरी से बर्खास्त किया गया. सूत्रों के मुताबिक VIP सुरक्षा से जुड़े DIG और कमांडेंट का ट्रांसफर किया गया. NSA अजीत डोवाल के घर मे फरवरी के महीने में गाड़ी गेट तक पहुंच गई थी, जिसमे एक व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस साल फरवरी में एनएसए अजीत डोभाल के आवास पर सुरक्षा उल्लंघन के बाद तीन सीआईएसएफ कमांडो को बर्खास्त कर दिया गया है. जबकि एक डीआईजी और एक कमांडेंट रैंक के अधिकारी का तबादला कर दिया गया है.
16:04 August 17
जबलपुर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
- संजीवनी नगर थाना पुलिस ने देह व्यापार के अड्डे पर मारा छापा.
- जसूजा सिटी में कृष्णकुमार दुबे अपने बेटे और बहू के साथ मिलकर चला रहे थे अड्डा.
- आरोपी पिता, बेटा, बहू और दो युवतियां सहित 10 लोग गिरफ्तार.
- मुखबिर की सूचना पर ग्राहक बनकर पहुंची थी संजीवनी नगर पुलिस.
15:55 August 17
प्रशासन ने रोका भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का न्याय मार्च
- प्रशासन ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को नहीं निकलने दिया न्याय मार्च.
- पूर्व में संभागीय आयुक्त कार्यालय तक निकालने वाले थे न्याय मार्च.
- फूल बाग से अंबेडकर उद्यान तक निकल सका मार्च.
- प्रशासन पर भीम आर्मी का आरोप कार्यकर्ताओं पर लादे जा रहे हैं झूठे मुकदमे.
- जानबूझकर प्रशासन कार्यकर्ताओं को अपराधी बनाने पर तुला.
- किया जाएगा पुरजोर विरोध.