गुना। जिले के कुंभराज तहसील के भमावत क्षेत्र में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है पार्वती नदी, प्रशासनिक अधिकारियों के न पहुंचने से ग्रामीण पुल पर जा रहे हैं अपनी जान की परवाह ना करते हुए. हो सकता है बड़ा हादसा, निचले इलाकों में भरा पार्वती नदी का पानी. लगातार बढ़ रहा है पार्वती नदी का जलस्तर, प्रशासनिक अधिकारियों के ना होने से पुल पर जा रहे हैं ग्रामीण.
MP Live News एमपी के कई जिलों में नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से उपर, हालात बेकाबू होने का खतरा - MP Monsoon Rain Forecast
19:22 August 16
गुना में पार्वती नदी ने पार किया खतरे का निशान, हालात बेकाबू होने का खतरा
17:27 August 16
गुना के कोलुआ गांव में नदी का जलस्तर बढ़ने से 18 लोग फंसे, बचाने की कोशिश जारी
एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान का राज्य में बाढ़ को लेकर बड़ा बयान. मैंने राज्य में अधिक बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की है. मैं कह सकता हूं कि स्थिति नियंत्रण में है. लेकिन नर्मदा बेसिन, बेतवा बेसिन और चंबल बेसिन में लगातार बारिश हुई. पानी छोड़ा जा रहा है लेकिन सतर्कता जरूरी.
पानी इस तरह छोड़ा जा रहा है कि अचानक से जलस्तर न बढ़े. बेतवा बेसिन से राहत की संभावना, चंबल बेसिन से गुंजाइश. मैंने कलेक्टर, जिला प्रशासन, अन्य अधिकारियों के साथ इस पर चर्चा की है; माइक्रो प्लानिंग चल रही है : एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान
17:23 August 16
गुना में नदियां उफान पर, बाढ़ के पानी में फंसे 18 लोग
मध्य प्रदेश. गुना जिले के कोलुआ गांव में नदी का जलस्तर बढ़ने से 18 लोग फंस गए हैं. प्रशासन की टीम, नाव के साथ वहां पहुंच गई है और उन्हें बचाया जा रहा है: फ्रैंक नोबल, डीसी गुना
17:20 August 16
ग्वालियर। वकील को साइबर अपराधियों ने लगाई लाखों की चपत, फोन पे के जरिए लगाई गई है 2 लाख की चपत
वकील अवधेश ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई, अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज
15:43 August 16
इंदौर में बम कांड में दो लोगों की मौत के बाद लोगों के घरों से भी बम बरामद
इन्दौर. 10 से ज्यादा बम बरामद, पुलिस ने छापा मार किया बरामद. कई घरों में लोगों ने रखे थे बम, सभी बमों को डिफ्यूज किया गया. बड़गोनंदा थाना क्षेत्र के बेरछा रेंज के नजदीक ग्रामीणों में हाल ही में हुआ था बम कांड. पुलिस ने ग्रामीणों के घरों में जांच पड़ताल के दौरान किया बरामद. मिलेट्री के अधिकारियों के साथ बमों को किया गया डिफ्यूज.
वहीं ग्रामीण एसपी भगवंत सिंह बिरदे का बयान, बम विस्फोट की घटना के बाद बेरछा के गाँव मे चलाया था सर्चिंग अभियान, अभियान के तहत घरों में मिले बम. बता दें कि दो दिन पहले महिला से अवैध सम्बन्धों के चलते हुए दो पक्षों विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फेंका था बम, जिसमे 17 लोगो गम्भीर रूप से हुए घायल तो दो लोगों की मौत हो गई थी. दो लोगों की मौत में बम फेंकने वाला विशाल भी शामिल है. वहीं पुलिस सेना के साथ मिलकर लगातार क्षेत्र में सर्चिग अभियान चला रही है.
15:22 August 16
ग्वालियर के छात्र ने पीएम, सीएम और सिंधिया से लगाई मदद की गुहार
- बैकॉक से मांगी पीएम, सीएम ओर सिंधिया से मदद.
- ग्वालियर के नीशू अग्रवाल के परिजनों ने मांगी मदद.
- ली मेरिडियन बीच रिजॉर्ट में स्वीमिंग पुल में हुआ था हदासा.
- नीशू अग्रवाल के डूबने के मदद परिजनों ने मांगी थी मदद.
- होटल मैनेजमेंट पर 15 मिनट तक मदद नहीं करने का आरोप.
- बैंकॉक हॉस्पिटल फुकेट में जिंदगी ओर मौत की जंग लड़ रहा है नीशू अग्रवाल.
- बच्चे की मदद के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम शिवराज सिंह चौहान ओर ज्योतिरादित्य सिंधिया से मांगी मदद.