भोपाल।मध्य प्रदेश में ब्रेक डांस अकादमी की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ब्रेक डांस को आने वाले पेरिस ओलंपिक में शामिल किया गया है. इसके लिए दूसरे चरण की चयन प्रक्रिया अगले माह होगी. इसके तहत संभाग स्तर पर चयन कार्यक्रम होगा. राज्य में खेल और युवा कल्याण विभाग पेरिस ओलिंपिक 2024 में सम्मिलित ब्रेक डांस के लिए अकादमी शुरू करने पर विचार कर रहा है. प्रथम चरण में जिला स्तर पर इच्छुक युवाओं के चयन के लिए उनके डांसिंग वीडियो बुलवाए गए थे.(Break dance academy second phase selection process)
12 से 20 साल के लोग ही हो सकते हैं शामिल:वीडियो के माध्यम से मध्यप्रदेश में खुलने वाली ब्रेक डांस अकादमी के लिए प्रतिभाओं का चयन किया जाएगा. 10 जुलाई से यह प्रतिभा चयन होगा. सम्मिलित होने वाले प्रतिभागी की आयु 12 से 20 वर्ष होना अनिवार्य है. प्रतिभा चयन कार्यक्रम में जिला स्तर पर संचालित डांस क्लब, डांस अकादमी और डांस क्लासेस के युवा भी सम्मिलित हो सकते हैं.(MP Break Dance Academy)
11 जुलाई को जबलपुर में 20 जिलों के प्रतिभागी आमंत्रित:इसी तरह जबलपुर में 11 जुलाई को 20 जिलों छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, पन्ना, सागर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर एवं डिंडौरी के प्रतिभागी आमंत्रित किए गए हैं. (Bhopal Break dance academy)
12 जुलाई को ग्वालियर में प्रतिभा का प्रदर्शन: तय कार्यक्रम के अनुसार 12 जुलाई को ग्वालियर में आठ जिलों अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिंड के प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। वहीं 13 जुलाई केा भोपाल में आठ जिलों भोपाल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, विदिशा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल के प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.