मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Break Dance Academy: ब्रेक डांस अकादमी के लिए दूसरे चरण की चयन प्रक्रिया अगले माह जुलाई से - Break dance academy

मध्य प्रदेश में ब्रेक डांस अकादमी की दूसरे चरण की चयन प्रक्रिया अगले माह जुलाई से शुरू हो रही है. सबसे पहले 10 जुलाई को इंदौर में 14 जिलों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे, फिर 11 जुलाई को 20 जिलों के प्रतिभागी जबलपुर में आमंत्रित हैं, जबकि 12 जुलाई को ग्वालियर में आठ जिलों के प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. (MP Break dance academy)

MP Break dance academy second phase selection process from next month
ब्रेक डांस अकादमी के लिए दूसरे चरण की चयन प्रक्रिया अगले माह जुलाई से

By

Published : Jun 29, 2022, 8:57 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में ब्रेक डांस अकादमी की प्रक्रिया शुरू हो गई है, इसके लिए दूसरे चरण की चयन प्रक्रिया अगले माह होगी. इसके तहत संभाग स्तर पर चयन कार्यक्रम होगा. राज्य में खेल एवं युवा कल्याण विभाग पेरिस ओलिंपिक 2024 में सम्मिलित ब्रेक डांस के लिए अकादमी शुरू करने पर विचार कर रहा है. प्रथम चरण में जिला स्तर पर इच्छुक युवाओं के चयन के लिए उनके डांसिंग वीडियो बुलवाए गए थे.

ब्रेक डांस में चयन के लिए प्रतिभागी की आयु 12 से 20 वर्ष होना अनिवार्य :विभाग द्वारा ब्रेक डांस के लिए द्वितीय चरण में संभाग स्तर पर जुलाई माह में प्रतिभा चयन कार्यक्रम किया जायेगा. सम्मिलित होने वाले प्रतिभागी की आयु 12 से 20 वर्ष होना अनिवार्य है. प्रतिभा चयन कार्यक्रम में जिला स्तर पर संचालित डांस क्लब, डांस अकादमी और डांस क्लासेस के युवा भी सम्मिलित हो सकते हैं.

10 जुलाई को इंदौर में 14 जिलों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे: बताया गया है कि 10 जुलाई को इंदौर में 14 जिलों के बड़वानी, बुरहानपुर, धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगौन, अलीराजपुर, देवास, मंदसौर, उज्जैन, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.

11 जुलाई को जबलपुर में 20 जिलों के प्रतिभागी आमंत्रित:इसी तरह जबलपुर में 11 जुलाई को 20 जिलों छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, पन्ना, सागर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर एवं डिंडौरी के प्रतिभागी आमंत्रित किए गए हैं.

CM Shivraj Adivasi Dance Guna: आदिवासी रंग में 'मुख्यमंत्री शिवराज', जनजातीय वोटर्स को रिझाने की कोशिश

12 जुलाई को ग्वालियर में आठ जिलों के प्रतिभागी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे: तय कार्यक्रम के अनुसार 12 जुलाई को ग्वालियर में आठ जिलों अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिंड के प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। वहीं 13 जुलाई केा भोपाल में आठ जिलों भोपाल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, विदिशा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल के प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.(MP Break Dance Academy)(Break dance academy second phase selection process)
(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details