भोपाल। मध्य प्रदेश में ब्रेक डांस अकादमी की प्रक्रिया शुरू हो गई है, इसके लिए दूसरे चरण की चयन प्रक्रिया अगले माह होगी. इसके तहत संभाग स्तर पर चयन कार्यक्रम होगा. राज्य में खेल एवं युवा कल्याण विभाग पेरिस ओलिंपिक 2024 में सम्मिलित ब्रेक डांस के लिए अकादमी शुरू करने पर विचार कर रहा है. प्रथम चरण में जिला स्तर पर इच्छुक युवाओं के चयन के लिए उनके डांसिंग वीडियो बुलवाए गए थे.
ब्रेक डांस में चयन के लिए प्रतिभागी की आयु 12 से 20 वर्ष होना अनिवार्य :विभाग द्वारा ब्रेक डांस के लिए द्वितीय चरण में संभाग स्तर पर जुलाई माह में प्रतिभा चयन कार्यक्रम किया जायेगा. सम्मिलित होने वाले प्रतिभागी की आयु 12 से 20 वर्ष होना अनिवार्य है. प्रतिभा चयन कार्यक्रम में जिला स्तर पर संचालित डांस क्लब, डांस अकादमी और डांस क्लासेस के युवा भी सम्मिलित हो सकते हैं.
10 जुलाई को इंदौर में 14 जिलों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे: बताया गया है कि 10 जुलाई को इंदौर में 14 जिलों के बड़वानी, बुरहानपुर, धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगौन, अलीराजपुर, देवास, मंदसौर, उज्जैन, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.