मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

परीक्षा से पहले एमपी बोर्ड ने दी 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को राहत - Board of Secondary Education has given great relief to the students of class X and XII

मध्य प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2020-21 की कक्षा दसवीं और बारहवीं परीक्षाओं के लिए परीक्षा आवेदन पत्र अब 31 दिसंबर तक सिर्फ 100 रुपए विलंब शुक्ल के साथ जमा कर सकते हैं, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के लिए विलम्ब शुल्क में रियायत दी है.

Board of Secondary Education
एमपी बोर्ड

By

Published : Dec 22, 2020, 9:35 PM IST

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा फॉर्म की फीस घटाकर 100 रुपये कर दी है. एमपी बोर्ड से संबंधित प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंडल के अध्यक्ष राधेश्याम जुलानिया के साथ बैठक में यह मुद्दा उठाया था कि लॉकडाउन के चलते अभिभावकों के पास आर्थिक तंगी है. ऐसे में अभिभावक परीक्षा फॉर्म की लेट फीस दो हजार रुपये देने में समर्थ नहीं हैं. ऐसे में इस बात को ध्यान में रखते हुए मंडल को फीस घटा देनी चाहिए, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष राधेश्याम जुलानिया ने हायर हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षा फॉर्म की लेट फीस दो हजार से घटाकर 300 रुपये कर दी है, अब छात्रों को परीक्षा फॉर्म के लिए लेट फीस केवल 100 रुपये देनी होगी.

एमपी बोर्ड ने जारी किया पत्र

अब तक 3 लाख छात्रों ने नहीं भरे परीक्षा फॉर्म
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा दसवीं और बारहवीं के छात्रों को परीक्षा फॉर्म की फीस में राहत दी है. अब 31 दिसंबर तक फॉर्म भरने पर छात्रों को लेट फीस केवल 100 रुपये देनी होगी, जबकि अब तक छात्र लेट फीस 2000 रुपये जमा कर रहे थे. अब यह फीस सीधे 1900 रुपये कम हो गई है. लेट फीस घटाने को लेकर मंडल ने आदेश जारी कर दिए हैं.
स्कूल संचालकों के साथ बैठक में लिया निर्णय
फीस घटाने को लेकर सोमवार को माशिमं के चेयरमैन राधेश्याम जुलानिया ने स्कूल संचालकों को इस से अवगत कराया है. इन संचालकों की मांग पर मंडल ने यह निर्णय लिया है कि छात्रों को अब लेट फीस केवल 100 रुपये देनी होगी, दरअसल एमपी बोर्ड से संबंधित प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ माशिमं के चेयरमैन ने बैठक की, जिसमें स्कूल संचालकों ने अध्यक्ष को छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि कोरोना काल में तीन लाख से अधिक छात्र अब तक परीक्षा फॉर्म जमा नहीं कर पाए हैं, क्योंकि परीक्षा फॉर्म की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही है और कई छात्र स्कूलों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में मंडल को फीस घटा देनी चाहिए, जिससे छात्र परीक्षा फॉर्म भर सकें और ज्यादा से ज्यादा बच्चे कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे सकें. इस बैठक के बाद मंडल ने फीस घटाने को लेकर आदेश जारी कर दिया है, अब परीक्षा फॉर्म देरी से जमा करने पर केवल 100 रुपये फीस देनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details