भोपाल।मध्य प्रदेश बोर्ड की बारहवीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. बोर्ड ने कुछ समय पहले ही साफ कर दिया था कि परीक्षा के शेड्यूल में किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा और बोर्ड के कहे अनुसार ही एमपी बोर्ड की परीक्षाएं हो रही हैं. इंटरमीडिएट के छात्रों का आज पहला पेपर इंग्लिश का है. इसके बाद दूसरा पेपर 19 फरवरी को हिन्दी का होगा. परीक्षा को लेकर बोर्ड ने कुछ नियम बनाए हैं. इसके तहत परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को 8:30 बजे सुबह तक पहुंचने को कहा गया था. परीक्षा केंद्रों पर सबसे पहले बच्चों की टैंपरेचर स्क्रीनिंग हुई, उन्हें सैनिटाइजर दिया गया और फिर परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया.
बच्चों में भारी उत्साह
माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं आज दो साल बाद ऑफलाइन कराई जा रही हैं. आज गुरुवार को सुबह से ही छात्रों की काफी भीड़ परीक्षा केंद्र पर देखने को मिली. वहीं परीक्षा देने सेंटर पर पहुंचे बच्चे काफी खुश नजर आए. इंग्लिश का पेपर होने की वजह से बच्चों में उत्साह देखने को मिला. जब ईटीवी भारत ने परीक्षार्थियों से बात कि तो उनका कहना था कि 2 साल बाद ऑफलाइन एग्जाम दे रहे हैं, काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं. वही सेंटरों पर कोरोना प्रोटोकॉल का भी सख्ती से पालन किया गया.