मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, कोरोना प्रोटोकॉल के तहत बच्चों को परीक्षा केंद्र में मिली एंट्री

आज यानी 17 फरवरी से प्रदेश में एमपी बोर्ड के एग्जाम शुरू हो गए हैं. दो साल बाद ऑफलाइन एग्जाम हो रहे हैं. इसे लेकर स्कूलों में खास व्यवस्था की गई है. साथ ही छात्रों को खास निर्देश भी दिए गए हैं. बच्चों में परीक्षा को लेकर काफी खुशी देखी गई. (MP Board Exam 2022)

MP Board Exam 2022
एमपी बोर्ड एग्जाम 2022

By

Published : Feb 17, 2022, 10:10 AM IST

Updated : Feb 17, 2022, 3:13 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश बोर्ड की बारहवीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. बोर्ड ने कुछ समय पहले ही साफ कर दिया था कि परीक्षा के शेड्यूल में किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा और बोर्ड के कहे अनुसार ही एमपी बोर्ड की परीक्षाएं हो रही हैं. इंटरमीडिएट के छात्रों का आज पहला पेपर इंग्लिश का है. इसके बाद दूसरा पेपर 19 फरवरी को हिन्दी का होगा. परीक्षा को लेकर बोर्ड ने कुछ नियम बनाए हैं. इसके तहत परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को 8:30 बजे सुबह तक पहुंचने को कहा गया था. परीक्षा केंद्रों पर सबसे पहले बच्चों की टैंपरेचर स्क्रीनिंग हुई, उन्हें सैनिटाइजर दिया गया और फिर परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया.

मध्यप्रदेश बोर्ड 2022

बच्चों में भारी उत्साह
माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं आज दो साल बाद ऑफलाइन कराई जा रही हैं. आज गुरुवार को सुबह से ही छात्रों की काफी भीड़ परीक्षा केंद्र पर देखने को मिली. वहीं परीक्षा देने सेंटर पर पहुंचे बच्चे काफी खुश नजर आए. इंग्लिश का पेपर होने की वजह से बच्चों में उत्साह देखने को मिला. जब ईटीवी भारत ने परीक्षार्थियों से बात कि तो उनका कहना था कि 2 साल बाद ऑफलाइन एग्जाम दे रहे हैं, काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं. वही सेंटरों पर कोरोना प्रोटोकॉल का भी सख्ती से पालन किया गया.

एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, दो साल बाद हो रहे हैं ऑफलाइन एग्जाम

कोरोना संदिग्ध छात्रों के लिए अलग से व्यवस्था
मध्य प्रदेश में 12वीं के एग्जाम में सात लाख से अधिक छात्र इस बार बैठ रहे हैं. इनके लिए 400 से अधिक एग्जाम सेंटर प्रदेश में बनाए गए हैं. वहीं किसी छात्र का अगर टेंपरेचर सामान्य से अधिक आता है और अगर उसमें कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाते हैं, तो ऐसे संदिग्ध छात्र को अलग से परीक्षा देने के लिए आइसोलेशन रूम बनाए गए हैं. फिलहाल परीक्षा को लेकर बच्चों के मन में खासा उत्साह है. बच्चों के साथ बड़ी संख्या में उनके माता-पिता भी उन्हें छोड़ने के लिए एग्जाम सेंटर पर पहुंचे. इनका कहना था कि बच्चे ऑफलाइन एग्जाम देंगे तो वह बेहतर होगा. इससे उनकी पढ़ाई के स्तर में सुधर आयेगा. राजधानी भोपाल में 104 केंद्रों पर परीक्षा के इंतजाम किए गए हैं. (Madhya Pradesh Board) (MP Board Exams 2022) (MP Board 12th exams 2022)

Last Updated : Feb 17, 2022, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details