भोपाल।मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित 10वीं की बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हिंदी के पेपर से होगी. बोर्ड परीक्षा 10 मार्च तक चलेगी. 10वीं की परीक्षा का समापन नेशनल स्किल क्वॉलिफिकेशन फ्रेमवर्क से होगा. कोरोना महामारी के चलते करीब दो साल बाद एमपी बोर्ड ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित कर रहा है. एमपी बोर्ड ने सिलेबस में 30 फीसदी की कटौती की है.
एमपी बोर्ड परीक्षा में बैन हैं ये वस्तुएं
पूरे एमपी में 3 हजार 861 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें से 287 संवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं. इन पर पुलिस तैनात रहेगी. परीक्षा सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 1 बजे तक चलेगी. कुल 10 लाख 66 हजार 791 छात्र परीक्षा दे रहे हैं. संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस के गार्ड लगाए गये हैं. इसके अलावा नगर सैनिकों की ड्यूटी भी लगाई गई है. परीक्षा कक्ष में किसी भी परीक्षार्थी और शिक्षक को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है. मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित है. साथ ही परीक्षा में अभ्यर्थी घड़ी और परीक्षा में उपयोग नहीं आने वाले सामान एग्जाम हॉल में नहीं ले जा सकते हैं. किस रूम में कौन सा रोल नंबर होगा, इसकी जानकारी बाहर बोर्ड पर रहेगी.