मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

BJP Working Committee की बैठक में पदाधिकारियों ने जताई नाराजगी, प्रभार वाले जिलों में ध्यान नहीं दे रहे हैं मंत्री - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भोपाल में भाजपा कार्यसमिति की बैठक हुई जिसमें पार्टी पदाधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रभारी मंत्रियों द्वारा प्रभार वाले जिलों में पर्याप्त समय नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में अब प्रदेश में प्रयोग के तौर पर 22 मंत्रियों का समूह बनाकर उन्हें तीन जिलों की जिम्मेवारी सौंपी जाएगी. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बीजेपी सेवा पखवाड़ा मनाएगी. (BJP Working Committee) (MP BJP Working Committee meeting)

MP BJP Working Committee
भाजपा कार्यसमिति की बैठक

By

Published : Sep 4, 2022, 8:43 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में मंत्रियों की कार्यप्रणाली को लेकर बीजेपी की हुई बैठक में पार्टी पदाधिकारियों ने नाराजगी जताई है. नाराजगी की वजह प्रभारी मंत्रियों द्वारा प्रभार वाले जिलों में पर्याप्त समय न दिया जाना है. बैठक में तय किया गया है कि अब प्रयोग के तौर पर दो-दो मंत्रियों के ग्रुप को तीन जिलों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. मंत्रियों का यह समूह विशेष बैठक कर पार्टी कार्यकर्ताओं प्रशासन के अधिकारियों और नागरिकों के साथ मिलकर विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर नजर रखेगा. साथ ही ये समूह कांग्रेस की गतिविधियों पर भी नजर रखे जाएगा.

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश भर में 75 लाख पौधों का रोपण होगा:बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुई पार्टी की विशेष बैठक में तय किया गया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश भर में 75 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा. बीजेपी के प्रदेश संगठन मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि यह अभियान सिर्फ पौधारोपण का नहीं बल्कि 75,00,000 युवाओं को पार्टी से जोड़ने का भी अभियान है.

मंत्रियों का प्रभार वाले जिलों पर नहीं फोकस, संगठन ने जताई नाराजगी:बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने मंत्रियों द्वारा प्रभार वाले जिलों में पूरा फोकस ना रखने को लेकर अपनी नाराजगी जताई है. बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि - "प्रदेश में प्रयोग के तौर पर 22 मंत्रियों का समूह बनाकर उन्हें तीन जिलों की जिम्मेवारी सौंपी जाएगी, जहां पर वे पार्टी कार्यकर्ताओं, नागरिकों तथा प्रशासन के अधिकारियों से साथ मिलकर विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन देखेंगे और विकास कार्यों पर नजर रखेंगे." मुख्यमंत्री ने कहा कि-" हमारे विरोधी पार्टी की छवि को खराब करने के लिए लगातार षड्यंत्र रच रहे हैं, ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं को राजनीतिक रूप से लगातार जागरूक रहकर विरोधियों की गतिविधियों पर नजर रखना और उनके षड्यंत्र का जवाब देना होगा".

क्या आरएसएस के सहारे चुनावी नैया पार करेगी भाजपा

75 लाख युवाओं को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य:बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने कहा कि " 8 और 9 अक्टूबर को बीजेपी का प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग आयोजित होगा, इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बीजेपी सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी. इस दौरान युवा मोर्चा हरा-भरा मध्य प्रदेश अभियान के प्रथम चरण के अंतर्गत 25 लाख पौधारोपण करेगा, साथ ही मोर्चा प्रत्येक जिले में रक्तदान शिविर लगाएगा." उन्होंने कहा कि यह सब पौधारोपण अभियान सिर्फ पौधा लगाने का अभियान नहीं है, बल्कि 75 लाख युवाओं को पार्टी से जोड़ने का अभियान भी है. इसी प्रकार अनुसूचित जाति मोर्चा के संयोजन में 75,000 सेवा बस्तियों में चलने वाला संपर्क अभियान पार्टी की लोकप्रियता बढ़ाने की दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित होगा." (MP BJP Working Committee meeting)(BJP Working Committee meeting in Bhopal) (BJP Working Committee) (displeasure on ministers in charge of district)

ABOUT THE AUTHOR

...view details