भोपाल: सर्वदलीय बैठक में सर्वसम्मति से विधानसभा का शीतकालीन सत्र स्थगित होने के बाद मुख्यमंत्री निवास पर बीजेपी विधायक दल की बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रदेश प्रभारी बी मधु कुमार राव और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शर्मा मौजूद रहे. इस दौरान राम मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा की गई.
राम मंदिर के लिए बीजेपी करेगी धन संग्रह - mla shailendra jain
बीजेपी विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री निवास में हुई, इस दौरान बैठक में राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करने का निर्णय लिया गया है इसके लिए 15 जनवरी से लेकर 15 फरवरी तक एक विशेष अभियान चलाया जाएगा.
बीजेपी विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री निवास में हुई. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई, इस दौरान बैठक में राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करने का निर्णय लिया गया है इसके लिए 15 जनवरी से लेकर 15 फरवरी तक एक विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें सभी विधायक और नेता घर-घर जाकर राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करने का काम करेंगे.
नगरीय निकायों को लेकर भी बनी रणनीति
मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित बीजेपी विधायक दल की बैठक पर राम मंदिर निर्माण के लिए धन संध्या के साथ-साथ प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई और रणनीति तैयार की गई. बैठक में हर बूथ पर बीजेपी को मजबूत करने का लक्ष्य रखा गया और इसके लिए जल्द ही पॉलिटिकल रोड मैप तैयार किया जाएगा.