मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP BJP के लिए समर्पण निधि का टारगेट है चुनौती, विधायकों, सांसदों को दिया गया लक्ष्य - MP BJP aims to add 10 times surrender fund

MP में बीजेपी ने जमीनी स्तर पर नए कार्यकतार्ओं को जोड़ने के लिए बूथ विस्तारक अभियान चलाया. अब पार्टी आर्थिक तौर पर मजबूती की दिशा में कदम बढ़ा रही है. जिसमें विधायकों को 50 लाख, सांसदों को एक करोड़ तक की समर्पण निधि का लक्ष्य दिया गया है.

MP BJP target samarpan nidhi challenge
एमपी बीजेपी के लिए समर्पण निधि का टारगेट है चुनौती

By

Published : Feb 25, 2022, 6:11 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की इकाई आर्थिक मामले में आत्मनिर्भर होना चाहती है. यही कारण है कि उसने समर्पण निधि के तहत डेढ़ सौ करोड़ का टारगेट तय किया है. यह लक्ष्य हासिल करना पार्टी की राज्य इकाई के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है, इसीलिए पार्टी ने अब तमाम विधायकों, सांसदों से लेकर मंत्रियों तक के लिए लक्ष्य तय कर दिया है. प्रदेश में बीजेपी जहां अपना स्वरूप बदलने में लगी है, तो वहीं कई तरह की चुनौतियों का सामना करने की भी तैयारी कर रही है. इसकी वजह भी है, क्योंकि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के नतीजे उसे बड़ी सीख देने वाले रहे हैं. यह बात अलग है कि लगभग डेढ़ साल बाद सत्ता में बीजेपी की वापसी हुई, मगर यह वापसी पार्टी के लिए उत्साह भरने वाली नहीं है. यही कारण है कि आगामी विधानसभा चुनाव से लगभग डेढ़ साल पहले ही पार्टी संगठन ने आगामी चुनाव के लिए कमर कसना शुरू कर दिया है.

10 गुना समर्पण निधि जोड़ने का लक्ष्य

बीजेपी की राज्य इकाई ने जहां जमीनी स्तर पर नए कार्यकतार्ओं को जोड़ने के लिए बूथ विस्तारक अभियान चलाया. इसके जरिए अपने खाटी कार्यकर्ता से लेकर अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश की, तो अब पार्टी आर्थिक तौर पर मजबूती की दिशा में कदम बढ़ा रही है. पार्टी ने बीते सालों के लक्ष्य से लगभग 10 गुना समर्पण निधि इस बार जोड़ने का लक्ष्य तय किया है. इतना बड़ा लक्ष्य किसी भी राजनीतिक दल की राज्य इकाई के लिए आसान नहीं है. सूत्रों की माने तो बीजेपी ने अपने समर्पण निधि अभियान के पहले ही दिन सात करोड़ रुपए की राशि जोड़ ली थी, मगर उसके बाद उसी तरह की जमीनी रिपोर्ट पार्टी के पास तक नहीं आई हैं. जिसकी अपेक्षा पार्टी लेकर चल रही थी. इसका बड़ा कारण पार्टी के प्रमुख नेताओं का इस अभियान को अपेक्षा के अनुरुप साथ न मिला माना जा रहा है. यह बात पार्टी की प्रमुख नेताओं के बीच हुई बैठक में सामने भी आई, परिणामस्वरुप अब पार्टी ने विधायक, मंत्री और सांसद के लिए विशेष अभियान की तारीख तय की है.

MP में बूथ विस्तारक अभियान ने बीजेपी को दी नई ताकत, समर्पण निधि में आमजन का मिला योगदान

विधायकों, सांसदों को दिया गया लक्ष्य

राजधानी में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत के साथ केंद्रीय मंत्रियों, राज्य सरकार के मंत्रियों, विधायकों और सांसदो की बैठक में समर्पण निधि पर चर्चा हुई. इस बैठक में आगामी एक मार्च से 15 मार्च तक बूथ विस्तारक अभियान की तरह समर्पण निधि का विशेष अभियान चलाने पर जोर दिया गया. साथ ही विधायकों को 50 लाख, सांसदों को एक करोड़ तक की समर्पण निधि का लक्ष्य दिया गया है. इसके लिए पार्टी ने राज्य सरकार के मंत्रियों को भी जिला स्तर पर जिम्मेदारी सौंपी हैं.

इनपुट - आईएएनएस

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details