मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP: बीजेपी ने लोकसभाध्यक्ष के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर रंजन की बर्खास्तगी की मांग की - राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन की टिप्पणी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा की गई टिप्पणी पर एमपी बीजेपी में भारी रोष है. जिसको लेकर राज्यपाल को लोकसभाध्यक्ष के नाम ज्ञापर सौंपा गया है.

Demand for dismissal of Adhir Ranjan Chowdhury's Lok Sabha membership
अधीर रंजन चौधरी की लोकसभा सदस्यता बर्खास्त करने की मांग

By

Published : Jul 28, 2022, 9:38 PM IST

भोपाल। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर की गई टिप्पणी पर सियासत गर्माई हुई है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीजेपी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दिया और पैदल राजभवन पहुंचकर लोकसभाध्यक्ष के नाम राज्यपाल मंगुभाई पटेल को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में अधीर रंजन को बर्खास्त करने की मांग की गई है. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के नेतृत्व में गुरूवार को महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया और वहां से पार्टी के नेता एवं जनप्रतिनिधि सहित कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए राजभवन रवाना हुए.

अधीर रंजन चौधरी की सदस्यता बर्खास्त करने की मांग: भारतीय जनता पार्टी के नेता तिरंगे झण्डे के साथ नारे लिखे तख्ती हाथ में लिए हुए थे, जिसमें लिखा हुआ था अधीर रंजन को बर्खास्त करो और राष्ट्रपति का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान के नारे लगा रहे थे. राजभवन पहुचंकर प्रदेशाध्यक्ष शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी की लोकसभा की सदस्यता बर्खास्त करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने कहा, 'कांग्रेस नेता अधीर रंजन द्वारा की गयी टिप्पणी कांग्रेस के मूल चरित्र और संपूर्ण जनजातीय समाज के प्रति कांग्रेस की सोच को उजागर करती है. इस कृत्य के लिए लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए और सदन की सदस्यता भी बर्खास्त करना चाहिए. देश की 130 करोड़ जनता अधीर रंजन चौधरी को उनके इस कृत्य का जवाब जरूर देगी.

बीजेपी नेद्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर भारत में इतिहास बनाया: प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, आजादी के 75 वर्षों में से कांग्रेस ने 55 वर्षो तक देश में राज किया. लेकिन कभी भी कांग्रेस ने अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग को देश के सर्वोच्च पदों पर नहीं पहुंचने दिया. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम और रामनाथ कोविन्द को देश का राष्ट्रपति बनाकर एनडीए ने अल्पसंख्यक और अनुसूचित जाति वर्ग को सर्वोच्च पद पर पहुंचाया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने और एनडीए ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अनुसूचित जनजाति समाज की द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर भारत में इतिहास बनाया. लेकिन दुर्भाग्य है कि, कांग्रेस इसको पचा नहीं पा रही है. सोनिया गांधी से देश का जनमानस पूछता है कि, कांग्रेस के पेट में इतना दर्द क्यों है? कांग्रेस नेता ने जिस प्रकार राष्ट्रपति के विरूद्ध अनर्गल टिप्पणी की है, उससे पूरा देश आंदोलित है.

इनपुट - आईएएनएस

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details