भोपाल। आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाए जाने के पहले बीजेपी ने मेगा शो का आयोजन किया. इसमें बीजेपी कार्यालय के बाहर बड़ा टेंट लगाकर ना सिर्फ कार्यकर्ताओं को बुलाया गया बल्कि प्रदेश के आदिवासियों को बुलाकर यह बताया गया कि, यह बीजेपी सरकार है. जिसने पहली बार किसी आदिवासी महिला को राष्ट्रपति पद के लिए चुना है. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस महाराष्ट्र के भवर में उलझी है. कल 12:00 बजे द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति का फॉर्म भरेंगी, जीत पक्की है. सीएम शिवराज ने कहा कि कल 12:00 बजे जो जहां पर है, वहां मिठाई बांटे, ढोल बजाए, नाचे गाए और खुशियां मनाएं.
MP Bjp Program: आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनने पर बीजेपी का मेगा आयोजन, खुशी में जमकर थिरके शिवराज - BJP mega event for tribal woman becoming president
राष्ट्रपति चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. द्रौपदी मुर्मू का नाम राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में एलान किया गया. इस पर बीजेपी ने मेगा शो का आयोजन किया. सीएम शिवराज सहित वीडी शर्मा ने पारंपरिक आदिवासी पोशाक पहनकर नृत्य किया, भव्य उत्सव मनाने की तैयारी पहले से की गई थी.
सीएम शिवराज सहित वीडी शर्मा ने पारंपरिक आदिवासी पोशाक पहनकर नृत्य किया
आयोजन में जुटाई गई भीड़: बीजेपी कार्यालय पर जश्न का माहौल दिखा, आदिवासी नृत्य के लिए आदिवासी पुरुष और महिलाओँ को आदिवासी अंचलों से बुलाकर लोगों के सामने पारम्परिक नृत्य पेश किया गया. इसके साथ ही भीड़ जुटाने के लिए मेडिकल कॉलेजों के छात्रों को भी बुलाया गया. बीजेपी कार्यालय में भव्य उत्सव मनाने की तैयारी पहले से की गई थी. भीड़ की कमी ना हो, इसलिए निजी मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं को भी बुलाया गया.
Last Updated : Jun 23, 2022, 8:56 PM IST