भोपाल।बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- उनके निधन से सभी मध्यप्रदेश वासी स्तब्ध हैं, ये मध्यप्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है. उनका स्थान राजनीति के क्षेत्र में कोई नहीं ले सकता.
राज्यपाल के निधन पर वीडी शर्मा ने जताया दुख, कहा- अटलजी के सच्चे उत्तराधिकारी थे लालजी टंडन - मेदांता अस्पताल में लालजी टंडन का निधन
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- उनके निधन से सभी मध्यप्रदेश वासी स्तब्ध हैं, ये मध्यप्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है. उनका स्थान राजनीति के क्षेत्र में कोई नहीं ले सकता.
शर्मा ने कहा कि लालजी टंडन न केवल राज्यपाल थे, बल्कि प्रदेशवासियों के लिए पालक की भूमिका में थे. मुझ पर उनका बहुत स्नेह था. मध्यप्रदेश के अंदर सभी समाज-वर्ग के लिए हमेशा मार्गदर्शक की भूमिका निभाई. भारत की राजनीति में अगर सच्चे अर्थों में कहें तो अटलजी के राजनीतिक और स्वाभाविक दृष्टि से सच्चे उत्तराधिकारी लालजी टंडन थे. मैं मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी परिवार की ओर से उनको श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने चरणों मे स्थान दें.
देर रात लखनऊ के मेदांता अस्पताल में राज्यपाल लालजी टंडन का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था, मंगलवार सुबह उनके मंत्री बेटे ने ट्वीट कर जानकारी दी थी. उनके निधन के बाद मध्यप्रदेश में पांच दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है. सीएम शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने लखनऊ जाएंगे.