भोपाल।मध्यप्रदेश में कोरोना एक बार फिर डराने लगा है. प्रदेश में लगातार तेजी से केस बढ़ रहे हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP President VD Sharma) कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'कोविड के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है और मैं घर पर ही क्वारंटाइन हूं'. उन्होंने लोगों ने अनुरोध किया कि उनके संपर्क में आने वाले लोग अपना टेस्ट जरूर कराएं.
VD Sharma Covid Positive: फिर डरा रहा है कोरोना, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव, MP में 24 घंटे में 69 कोरोना संक्रमित - एमपी हिंदी न्यूज
मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. वहीं, संपर्क में आए लोगों को टेस्ट कराने की सलाह दी है. वीडी शर्मा की यह दूसरी बार रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले वह जुलाई 2020 में संक्रमित हो चुके हैं. (BJP President VD Sharma corona positive) (69 corona cases in 24 hours in MP)
जुलाई 2020 में पॉजिटिव आई थी रिपोर्ट:प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं. इससे पहले जुलाई 2020 में भी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इस बार उनके कोरोना संक्रमित होने का कारण नगरीय चुनाव प्रचार की व्यस्तता बताया जा रहा है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 69 केस आये हैं. भोपाल और इंदौर में कोरोना तेजी से फैल रहा है. पॉजिटिविटी रेट 1.36 पर पहुंच गया है.
(BJP President VD Sharma corona positive) (69 corona cases in 24 hours in MP) (Corona cases increased in MP)