सीहोर।भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा का तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर की शुक्रवार को शुरूआत हुई. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,राष्ट्रीय महिला मोर्चा प्रभारी दुष्यन्त गौतम, मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती वानती श्रीनिवासन सहित महिला मोर्चा से जुड़ी कई बड़ी भाजपा नेत्रियां मौजूद थी. कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ओबीसी आरक्षण को लेकर कहा कि, चुनावी मैदान में हमने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. हमारे कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ काम कर रहे हैं. हमें गर्व है कि आज देश के 70 फीसदी हिस्से पर बीजेपी के कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. (VD Sharma statement regarding OBC reservation)
बीजेपी जनसंघ की उत्तराधिकारी:महिला मोर्चा के राष्ट्रीय प्रशिक्षण वर्ग के शुभारंभ कार्यक्रम में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी शामिल हुए. महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानिथी श्रीनिवासन ने 1 लाख कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा है, जो मैदान में उतर कर पार्टी की नीति-रीति से लोगों को अवगत कराएंगी. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (VD SHARMA) ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि, "देश के 70 प्रतिशत भाग में भाजपा कार्यकर्ता काम कर रहा है. हमें इस बात का गर्व है कि हमारा संगठन सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टी का जन्म राजनीतिक विचार से होता है, भारतीय जनता पार्टी भारतीय जनसंघ की उत्तराधिकारी है, जो राष्ट्रवाद के विचार से बनी है. राष्ट्रवाद ही हमारी विचारधारा का मूलमंत्र है. हमारे लिए भारत एक राष्ट्र एक जन और एक संस्कृति है."
राष्ट्र की स्तुति जरुरी: यूपी के मदरसों में शुरू होने जा रहे राष्ट्रगान को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि, "राष्ट्र की स्तुति हर जगह पर होना जरुरी है. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और देश के कोने-कोने में जो शिक्षण संस्थान हैं उसमें राष्ट्र की स्तुति अगर होती है तो क्या गलत है. ओबीसी आरक्षण को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि, "हम सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रख रहे हैं. कोर्ट का निर्णय सर्वमान्य होगा. हमारी तैयारी पूरी है. बूथ स्तर के कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं. सरकार भी चुनाव कराने को तैयार है. (VD Sharmastatement regarding National Anthem)