भोपाल।एमपी में 2020 के विधानसभा उपचुनाव में दमोह से भाजपा को हराने वाले पूर्व वित्तमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता जयंत मलैया अब एक बार फिर से अपनी जमावट करने में जुट गए हैं. वे दमोह से बीजेपी को जिताने के लिए अपने बेटे या फिर खुद के टिकट के लिए हर संभव जुगत लगाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. इसी को लेकर पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर सीएम शिवराज से मुलाकात की. (Jayant Malaiya meet CM Shivraj) (MP Mission 2023)
दमोह में बीजेपी को मिला था झटका:शुक्रवार देर रात उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. आपको बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनावों में जयंत मलैया दमोह से चुनाव हार गए थे, कांग्रेस के राहुल लोधी के बीजेपी में आने के बाद 2020 में हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जयंत मलैया की बजाय राहुल लोधी को टिकट दे दिया था. जयंत मलैया ने राहुल लोधी को हराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. वे खुद तो पीछे रहे, लेकिन अपने बेटे सिद्धार्थ मालैया को आगे कर दिया था. नतीजा यह रहा कि, राहुल लोधी बुरी तरह चुनाव हार गए थे.