मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

BJP Election Formula: संभागीय चयन समितियों में भाजपा के मंत्री और संगठन को मिली तवज्जो, सिंधिया के समर्थक पड़े कमजोर - BJP Declared divisional selection committees

मध्य प्रदेश में निकाय चुनावों को जीतने के लिए भाजपा अपनी रणनीति को अमलीजामा पहनाने में जुट गई है. ऐसे में भाजपा ने नगर निगम के चुनाव प्रभारियों के साथ-साथ संभागीय चयन समितियों की घोषणा कर दी है. (MP local bodies election 2022 )

MP BJP declares Municipal election incharge and divisional selection committees for local bodies elections 2022
भाजपा ने नगर निगम के चुनाव प्रभारियों के साथ-साथ संभागीय चयन समितियों की घोषणा कर दी

By

Published : Jun 10, 2022, 7:03 AM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में निकाय चुनावों का रंग अब दिखने लगा है. राजनीतिक दल अपनी चुनावी रणनिति को अमली जामा पहनाने की जीतोड़ कोशिश में लग गये हैं. इसी कड़ी में बीजेपी ने गुरुवार की देर रात नगर निगम के चुनाव प्रभारियों के साथ-साथ संभागीय चयन समितियों की घोषणा कर दी है. यह चयन समितियां प्रत्याशियों के चयन को पार्टी के सामने रखेंगी.

इन लोगों को बनाया गया चुनाव प्रभारी:

  • नगर निगम भोपाल के लिए कविता पाटीदार
  • इंदौर के लिए तेज बहादुर सिंह
  • मुरैना के लिए रणवीर सिंह रावत
  • ग्वालियर के लिए जीतू जिराती
  • सागर- मुकेश सिंह चतुर्वेदी
  • सतना- श्याम महाजन
  • रीवा- कांतदेव सिंह
  • सिंगरौली- राजेश पांडे
  • कटनी- जितेंद्र लिटोरिया
  • जबलपुर- विजय दुबे
  • छिंदवाड़ा- शैलेंद्र बरुआ
  • देवास- पंकज जोशी
  • उज्जैन- आलोक शर्मा
  • रतलाम- जय सिंह चावड़ा
  • खंडवा- आशुतोष तिवारी
  • बुरहानपुर में केशव सिंह भदोरिया

संभागीय चयन समितियों में सिंधिया के समर्थक पड़े कमजोर :नगरीय निकाय चुनाव के लिए ग्वालियर चम्बल संभाग की समिति को बैलेंस करने के लिए चार क्षत्रपों को पदेन सदस्य बनाया गया. ग्वालियर चंबल संभाग समिति में विवेक शेजवलकर को संयोजक और लाल सिंह आर्य को सह संयोजक बनाया गया. सागर और भोपाल नर्मदापुरम संभाग में शिवराज के खास रामपाल सिंह का कद बढ़ा, बनाए गए सह संयोजक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और सीताशरण शर्मा समिति से दरकिनार किए गए. सागर संभाग में मुख्यमंत्री शिवराज के खास भूपेंद्र सिंह को खास तवज्जो मिली है. उन्हें संयोजक बनाया गया है, जबकि गोपाल भार्गव और जयंत मलैया सदस्य लिए गए हैं. जबलपुर संभाग में आदिवासी महकमे से ओमप्रकाश धुर्वे को संयोजक बनाया गया, जबकि शिवराज के खिलाफ मुखर रहने वाले अजय विश्नोई को सदस्य बनाया गया. वहीं, राकेश सिंह और फग्गन सिंह कुलस्ते को पदेन सदस्य रखा गया. पदेन सदस्य ग्वालियर चंबल और जबलपुर संभाग में रखे गए हैं. (BJP declares Municipal election incharge)(BJP Declared divisional selection committees)(MP local bodies election 2022)(MP Panchayat Elections 2022 )

ABOUT THE AUTHOR

...view details