भोपाल। प्रदेश बीजेपी कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री के बीच प्रत्याशियों को लेकर चर्चा हुई. वहीं भोपाल के मंत्री, सांसद और विधायकों की बंद कमरे में बैठक हुई जिसमें प्रज्ञा सिंह, विश्वास सारंग, रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर और जिला अध्यक्ष अमित पचौरी ने संभावित नामों को लेकर संगठन से बातचीत की. आलोक शर्मा और उमाशंकर गुप्ता से भी बातचीत की गई, लेकिन अभी तक चेहरा कौन होगा इसको लेकर सहमति नहीं बन पाई.
दिन भर चला महापौर प्रत्याशी को लेकर बैठकों का दौर: बीजेपी के नए क्राइटेरिया के चलते भोपाल समेत 16 नगर निगम के महापौर प्रत्याशियों के नामों पर मुहर नहीं लग पा रही. बीजेपी में दिन भर बैठकों का दौर जारी रहा, एक नाम पर सहमति के लिए सत्ता और संगठन के नेताओं को बुलाया गया. इसमें पूर्व विधायक मालती राय का नाम सुझाया गया है जबकि दूसरा नाम संघ की करीबी भारती कुमरे का नाम भी सामने आ रहा है. लेकिन विधायक चाहते हैं कि जाना पहचाना चेहरा ही जनता के सामने हो, नहीं तो कार्यकर्ताओं के बीच चेहरा स्वीकार नहीं होगा.