मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Madhya Pradesh Weather System मध्यप्रदेश में जारी रहेगा बारिश का प्रकाेप, येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

कहने को शारदीय नवरात्रि आने को है, लेकिन मौसम अभी भी बारिश का ही लग रहा है. बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के चलते फिलहाल मध्यप्रदेश को बारिश से निजात मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग की माने तो 23 सितंबर तक मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी. कुछ जगह हल्की तो कुछ जगह भारी बारिश हो सकती है. इसी के चलते मौसम विभाग की ओर से येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. (Madhya Bhopal Pradesh Weather System) (metrological department) (Madhya Pradesh Bopal rain will continue)

Bhopal Yellow and Orange alert issued
मध्यप्रदेश येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

By

Published : Sep 21, 2022, 3:18 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया सिस्टम 23 सितंबर तक कई जिलों में बारिश कराएगा. जिसके कारण ग्वालियर चंबल और बुंदेलखंड के साथ बघेलखंड के कई जिलों में बारिश हो सकती है. बुधवार 21 और 22 सितंबर को प्रदेश कई इलाकों जैसे भोपाल रायसेन राजगढ़, विदिशा, सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, उमरिया, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, बैतूल, हरदा और नर्मदापुरम में बारिश हो सकती हैं. (Madhya Pradesh Bopal rain will continue) (metrological department)

येलो-ऑरेंज अलर्ट जारीःमध्य प्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में 31 जिलों में अति भारी से भारी बारिश के लिए येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वही 10 संभागों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी जारी की गई है. जबलपुर समेत बालाघाट सिवनी मंडला जैसे कई जिलों में तेज वर्षा के साथ कई क्षेत्रों में बिजली भी गिर सकती है. इसके अलावा मुरैना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में अति भारी बारिश और नर्मदापुरम-ग्वालियर संभाग के साथ भिंड, श्योपुर, विदिशा, रायसेन, बुरहानपुर, धार, सीधी, पन्ना, दमोह, सागर, डिंडौरी, रीवा, अनूपपुर, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश की चेतावनी के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. शहडोल, जबलपुर, रीवा, इंदौर, ग्वालियर, चंबल, सागर, नर्मदापुरम, भोपाल और उज्जैन संभाग में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने का अलर्ट जारी किया गया है. (metrological department) MP (Bhopal Yellow and Orange alert issued)

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details