भोपाल। मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में (MP Election 2022) पार्षद पद के प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद कांग्रेस में विरोध के स्वर उठ रहे हैं. कई नेताओं ने बगावती तेवर अपना लिए हैं. उधर, पार्टी में असंतोष थामने के लिए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मोर्चा संभाला है. कमलनाथ ने ऑडियो मैसेज जारी कर कार्यकर्ताओं से अपील की है की एकजुट होकर आगामी चुनाव लड़ें. चुनाव में किसी एक को ही टिकट दिया जा सकता था बाकी दावेदारों का निराश होना स्वाभाविक है, लेकिन अब सभी एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ इस लड़ाई को लड़ें.
कोई एक ही बन सकता है उम्मीदवार: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने ऑडियो मैसेज में कार्यकर्ताओं से कहा कि- " हमारे प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव चल रहे हैं. आप सभी अपने-अपने शहरों और गांवों में लगातार जनसेवा करते आ रहे हैं और कुछ साथी चुनाव लड़ने की इच्छा भी रखते हैं. आप जानते हैं कि चुनाव में किसी एक साथी को ही उम्मीदवार बनाया जा सकता है. पार्टी से उम्मीदवार नहीं बन पाये साथियों को निराश होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. मैं आपके साथ हूं और आपकी आवाज बनकर आपके भविष्य के लिए लड़ रहा हूं और आगे भी लड़ता रहूंगा ".
हम मिलकर मध्यप्रदेश की तस्वीर बदल देंगे:कमलनाथ ने कहा कि- " चुनाव में उम्मीदवार तो एक होता है, परंतु चुनाव प्रत्येक कार्यकर्ता लड़ता है. आपकी जीत, पार्टी की जीत होती है. नगरीय निकाय चुनाव के उम्मीदवार मैदान में उतर चुके हैं. अब समय जनता और कांग्रेस के महागठबंधन को मजबूत करने का है. अब समय जनता के बीच अपनी बात रखने का है. आप मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर चलिए. हम मध्यप्रदेश की तस्वीर बदल देंगे ". उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, " पार्टी का हर एक कार्यकर्ता पूरी ताकत से उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव लड़े. यह लड़ाई भाजपा के जंगलराज के खिलाफ है. हम जनता के साथ मिलकर मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं. इस लड़ाई में कांग्रेस की जीत पर मोहर आपको लगवानी है, आप सभी मेरी ताकत हैं ".