भोपाल।मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस तैयारियों में जुट गई हैं. दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. वहीं कुछ लोग टिकट न मिलने से नाराज चल रहे हैं. इसी कड़ी में ग्वालियर की रहने वाली कांग्रेस नेत्री शांति कुशवाह अपना बोरिया बिस्तर लेकर भोपाल पहुंचीं और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले के बाहर धरने पर बैठ गयीं. कांग्रेस नेत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि कमलनाथ से मुलाकात होने के बाद ही धरना खत्म करेंगी.
MP Election 2022: टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस नेत्री, ग्वालियर से आकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले के बाहर धरने पर बैठी
ग्वालियर की कांग्रेस नेत्री शांति कुशवाह भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले के बाहर धरने पर बैठ गयीं. वह प्रदेश अध्यक्ष मजदूर यूनियन का टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं. शांति कुशवाह ने कहा वह लगातार कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी में जमीनी स्तर से कार्य कर रही हैं, उसके बावजूद भी उन्हें टिकट नहीं दिया जा रहा है. (MP Election 2022) (woman protest at Kamal Nath residence)
बड़े नेताओं पर लगाए अनदेखी के आरोप: रात भर से धरने पर बैठी शांति कुशवाहा ने बताया कि वह प्रदेश अध्यक्ष मजदूर यूनियन (इंटक) का टिकट न मिलने की नाराज हैं. उन्होंने कहा वह लगातार कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी में जमीनी स्तर से कार्य कर रही हैं. उसके बावजूद भी उन्हें टिकट नहीं दिया जा रहा. जिसके चलते उन्हें मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा. शांति ने पार्टी के बड़े नेताओं पर अनदेखी के आरोप भी लगाए हैं. उनका कहना है कि जब तक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से उनकी मुलाकात नहीं हो जाती वे बंगले के दरवाजे पर ही बैठी रहेगीं.
(MP Election 2022) (woman protest at Kamal Nath residence) (Shanti Kushwaha disappointed from congress)