भोपाल।राजधानी भोपाल में 6 जुलाई को महापौर व पार्षद पद के लिए मतदान होना है. जिसके चलते प्रशासन हर तरह से सख्ती बरत रहा है. पुलिस प्रशासन के साथ अब आबकारी विभाग भी एक्शन मोड में आ गया है. आबकारी विभाग ने अवैध रूप से शराब पीने व पिलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है. शनिवार देर रात शहर में अवैध रूप से संचालित 20 ढाबे, होटल और रेस्टोरेंट्स पर छापा मारा. इस कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
Excise Department Action: शराब पीने और पिलाने वालों पर आबकारी विभाग का शिकंजा, भोपाल में 20 स्थानों पर छापेमारी - भोपाल लेटेस्ट न्यूज
भोपाल में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने ऐसे 20 होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट्स पर छापा मारा जो अवैध रूप से शराब बेच रहे थे. होटल संचालकों सहित शराब पीने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. (Excise Departments Big Action On Liquor Shops)
18 प्रकरण दर्ज:आबकारी विभाग ने शनिवार देर शाम राजधानी के पॉश एरिया अरेरा कॉलोनी सहित 20 जगह पर छापा मारा. ढाबा संचालकों और शराब पीने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. आबकारी विभाग ने 18 प्रकरण दर्ज किये हैं. वहीं कुछ जगह अवैध रूप से बेची जा रही शराब को भी जब्त कर लिया. आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 'उन्हें काफी समय से इन होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों के खिलाफ अवैध रूप से शराब पिलाने और विक्रय करने की शिकायतें मिल रही थीं. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई'.
(Excise Departments Big Action On Liquor Shops) (Excise department raided 20 places in Bhopal)