भोपाल। मध्य प्रदेश वित्त वर्ष 2022-23 का विधानसभा में बजट पेश हो गया है, लेकिन अप्रैल माह तक सरकारी खर्च के लिए विधानसभा के बजट सत्र में सरकार के तीसरे अनुपूरक बजट को चर्चा के बाद पारित कर दिया गया. सरकार का तीसरा अनुपूरक बजट 15 हजार 216 करोड़ों रुपए से ज्यादा का है, उधर राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद विधानसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.
तीसरा अनुपूरक बजट पारित
विधानसभा में शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2021-22 के तीसरे अनुपूरक बजट अनुमान मांगों पर चर्चा हुई. अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने मुद्दा उठाते हुए कहा कि, बीते 8 महीने में गौशाला संचालकों को अनुदान नहीं मिल रहा है. उन्होंने सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि, विपक्षी विधायकों की समस्याओं को सुना नहीं जा रहा है, यहां तक कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में भी कांग्रेस जनप्रतिनिधियों को नहीं बुलाया जाता. अनुदान मांगों पर चर्चा के बाद 15 हजार 216 करोड़ से ज्यादा का तीसरा अनुपूरक बजट सदन में पारित हो गया इसके बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.