मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP assembly elections जयस बिगाड़ सकता है भाजपा का गणित, 22 फीसद आबादी का होगा बड़ा असर - भोपाल आदिवासी वोटरों का अगले चुनाव में होगा असर

वैसे तो मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव अगले वर्ष होने हैं. लेकिन सभी पार्टियों ने तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं. कांग्रेस और भाजपा दोनों की नजर 47 आदिवासी सीटों पर हैं. यह विधानसभा चुनाव में निर्णायक साबित हो सकती हैं. पिछले चुनाव में भाजपा को यहीं पर पिछड़ना पड़ा था. इसलिए इस बार पूरा फोकस इन्हीं सीटों पर है. भाजपा ने श्योपुर के पालपुर में कूनो नेशनल पार्क में चीतों को बसाने की बड़ी योजना बनाई है. इसके चलते आदिवासी क्षेत्र का विकास तो होगा ही. साथ ही स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार अवसर भी खुलेंगे. (MP Bhopal assembly elections Jayas) (Bhopal Jayas can spoil BJP maths elections)

Bhopal Jayas can spoil BJP maths elections
भोपाल जयस बिगाड़ सकता है भाजपा का गणित

By

Published : Sep 22, 2022, 10:29 PM IST

भोपाल। विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी में जुटी बीजेपी और कांग्रेस की नजर भले ही आदिवासियों पर हो, लेकिन सियासी दलों की धड़कने आदिवासी युवा शक्ति (जयस) ने बढ़ा दी हैं. आदिवासी वोट कटने का खतरा सबसे ज्यादा बीजेपी को सता रहा है. ऐसे में भाजपा का गणित गड़बड़ा सकता है. भाजपा आदिवासियों को रिझाने के लिए तमाम तरह की योजनाएं ला रही है. 22 फीसदी आबादी को अपने पाले में करने की तमाम कवायद हो रही है. राजनीतिक मामलों की समिति में चिंता जयस को लेकर उठी है. भाजपा के मंत्रियों ने कहा कि आदिवासियों के बीच युवाओं का दबदबा है. लगातार ये संगठन अपनी ताकत बढ़ा रहा है. आदिवासी संगठन जयस के साथ जुड़े युवाओं की संख्या 6 लाख से ज्यादा हो गई है. प्रदेश में पांच लाख तो देश में करीब 25 लाख युवा जयस के सदस्य बन चुके हैं. जयस आदिवासियों के साथ हो रही घटनाओं के विरोध में शक्ति प्रदर्शन करता आ रहा है. जिससे सियासी दलों की नींद उड़ी हुई है. (Bhopal Jayas can spoil BJP maths elections)

Jayas Protest in Jhabua: कमलनाथ के बयान पर जयस संगठन का विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, जयस में अपने पूर्वज का डीएनए है

युवाओं में जयस को लेकर जोशःजयस के अध्यक्ष डॉ. हीरालाल अलावा को लगता है कि जयस लगातार अपना विस्तार कर रहा है. अलावा का कहना है कि पूरे प्रदेश में आदिवासी युवा संगठन से जुड़ रहा है. कांग्रेस को जयस से मिल रहा है समर्थन. इसके चलते भाजपा की पेशानियों पर बल पड़ गए हैं. जयस की बढ़ती ताकत से कांग्रेस इसलिए खुश है, क्योंकि जयस के अध्यक्ष हीरालाल अलावा कांग्रेस के टिकट पर विधायक हैं. पार्टी को पूरा भरोसा है कि 2023 के चुनाव में जयस उसके साथ होगी और कांग्रेस को मजबूती मिलेगी. (Bhopal 22 percent population have big impact)

भाजपा पर मढ़ा आरोपः पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि भाजपा सरकार ने आदिवासियों को सिर्फ वोट के लिए उपयोग किया. लगातार प्रदेश में आदिवासियों पर हमले हो रहे हैं. बीजेपी सरकार हमला करने वालों का ही बचाव करती रही है. इसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा.

खत्म हो चुकी है कांग्रेसःबीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कांग्रेस पार्टी अब खत्म हो रही है. यही कारण है कि जयस जैसे संगठन से जुड़े चेहरे को पार्टी ने अपना विधायक बनाया है. कांग्रेस पार्टी जयस जैसे संगठनों का सहारा लेकर आदिवासियों को गुमराह करने की कोशिश में है. (MP Bhopal assembly elections Jayas) (Bhopal Jayas can spoil BJP maths elections)

84 सीटों पर आदिवासियों का प्रभावः प्रदेश में आदिवासी सीटों की संख्या 47 है. जबकि 84 सीटों पर आदिवासी वोटरों का प्रभाव है. प्रदेश में आदिवासियों की आबादी सवा दो करोड़ के लगभग है. यही कारण है कि बीजेपी और कांग्रेस आदिवासी वोट हाथ से नहीं जाने देना चाहतीं. उन्हें साधने के लिए दोनों दल पूरा दम लगाते हैं. कांग्रेस ने आदिवासी अधिकार यात्रा निकालकर आदिवासियों को साधने की कोशिश की तो बीजेपी ने बिरसा मुंडा के जन्मदिन याने 15 नवंबर को जनजाति आदिवासी दिवस मनाकर उन्हें खुश करने की कोशिश की है. (MP Bhopal assembly elections Jayas)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details