भोपाल।आगामी एमपी विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस आगामी एक माह में संगठन स्तर पर बड़ा फेरबदल करने जा रही है. निचले स्तर तक जहां जिला प्रभारी से लेकर सबसे निचली इकाई तक बड़े बदलाव किए जा रहे हैं, वहीं जिला स्तर पर पार्टी की भूमिका को और मजबूत करने के लिए जिला संगठन महामंत्री को और ज्यादा अधिकार दिए जाएंगे. इसके बाद जिला अध्यक्ष के साथ जिला संगठन महामंत्री की सहमति से जिला स्तर पर सभी निर्णय लिए जाएंगे.
जिला अध्यक्ष के पर कतरे जाएंगे:हाल ही में जिला प्रदेश कार्यालय में हुई कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक में कमलनाथ ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस जिलों के संगठन में एक दो पदों को और बढ़ाने जा रही है. इसके तहत जिला स्तर पर जिला अध्यक्ष के अलावा जिला संगठन महामंत्री का पद भी निर्मित किया जा रहा है. इसमें पार्टी के समर्पित नेताओं को बैठाया जाएगा. यह पद जिला अध्यक्ष जैसा महत्वपूर्ण होगा और इस पद पर बैठने वाले नेता को जिला अध्यक्ष के बराबर ही माना जाएगा. इसके बाद जिलों में होने वाली नियुक्तियों से लेकर सभी महत्वपूर्ण निर्णयों में जिला संगठन महामंत्री की भूमिका रहेगी. पार्टी का मानना है कि इस नए पद को जिला संगठन में बढ़ाने से कांग्रेस संगठन को और मजबूती मिलेगी.