भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने मिशन 2023 को ध्यान में रखकर चुनावी तैयारियों में शुरू कर दी हैं, इसके तहत पार्टी ने ने सभी वर्गों को साधने की कवायद में जुटी है. इसके तहत आज यानी सोमवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग का सम्मेलन किया गया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित पिछड़ा वर्ग से आने वाले तमाम कांग्रेस नेता इकट्ठे हुए. इस दौरान कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की राजधानी दिल्ली और मध्यप्रदेश में दंगों के जरिए ध्यान भटकाने की कोशिश हो रही है. बीजेपी के पास अब सिर्फ पुलिस प्रशासन और पैसा ही बचा है, जनता ने इनका साथ छोड़ दिया है. (MP congress mission 2023) (MP Assembly Elections 2023)
कमलनाथ ने साधा बीजेपी पर निशाना:पिछड़ा वर्ग विभाग के सम्मेलन कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के पिछड़े वर्ग के लिए हमारी 15 महीने की सरकार के दौरान काफी कदम उठाए गए हैं. बीजेपी की सरकार सिर्फ लोगों को छलने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में चुनाव की तैयारियों में सभी जुट जाएं. मीडियो से चर्चा के दौरान कमलनाथ ने कहा कि आज देश भर में जो घटनाएं घट रही है, यह बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान हटाने की बीजेपी की साजिश है.