- विधानसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित
बजट सत्र का दूसरा दिन : विधानसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित, भारत रत्न लता मंगेशकर समेत पूर्व विधानसभा सदस्यों को दी गई श्रद्धांजलि - MP Assembly Budget Session 2022
11:37 March 08
विधानसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित
11:17 March 08
विधानसभा की कार्यवाही शुरू, भारत रत्न लता मंगेशकर समेत पूर्व विधानसभा सदस्यों को दी गई श्रद्धांजलि
- विधानसभा की कार्यवाही शुरू
- पूर्व विधानसभा सदस्य लक्ष्मी नारायण गुप्ता, रमेश वाल्यानी, मदन सिंह दहिया, तिलकराज सिंह को दी गई श्रद्धांजलि
- सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका लता मंगेशकर को भी विधानसभा में दी गई श्रद्धांजलि
- नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि संगीत की देवी लता दीदी अपने धाम को चली गईं
- लता मंगेशकर को फ्रांस की सरकार ने भी पुरस्कृत किया था
- मध्य प्रदेश सरकार की 1984 से उनके नाम से पुरस्कार दे रही है
- कमलनाथ ने कहा कि लता मंगेशकर को मैं व्यक्तिगत रूप से जानता था कई कार्यक्रमों में उनसे मुलाकात हुई
- लता मंगेशकर ने 20 भाषाओं में 36 हजार से ज्यादा गाने गाए
- कमलनाथ ने कहा कि मैंने उन्हें छिंदवाड़ा आमंत्रित किया था
- मैंने कहा कि आप तो इंदौर की हैं, क्या छिंदवाड़ा नहीं जानतीं, हालांकि, यह करीब 15 साल पुरानी बात है
09:05 March 08
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मप्र पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश 2021 सदन में पेश करेंगे
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र का आगाज किया गया. शिवराज सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 का बही खाता सदन में रखने के लिए 7 से 25 मार्च तक विधानसभा का बजट सत्र 2022 बुलाया है. इस दौरान 13 बैठकें होंगी. कोरोना को देखते हुए इस बार अधिकारियों और कर्मचारियों सहित अन्य व्यक्तियों का प्रवेश सीमित ही रखा जाएगा. 9 मार्च को मध्य प्रदेश सरकार विधानसभा में बजट पेश करेगी.
विधान सभा में आज ये होगा
सदन में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मप्र पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश 2021 व मप्र निजी विवि (स्थापना एवं संचालन) संशोधन अध्यादेश 2020 पटल पर रखेंगे. इसके अलावा वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा मध्यप्रदेश वित्त निगम का 66वां वार्षिक प्रतिवेदन 2020-21 पटल रखेंगे.
कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आज
कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आज सुबह हो रही है. इसमें तय होगा कि सदन आगे चलेगा या नहीं. इस बैठक में तय होगा कि किस विषय पर किस रूप में चर्चा कराई जाएगी. इस बैठक से तय होगा कि विधानसभा कब तक चलेगी. हालांकि 25 मार्च तक विधानसभा का बजट सत्र 2022 बुलाया गया है.
बजट सत्र के लिए विधायकों ने लगाये 4 हजार 518 सवाल
विधानसभा के बजट सत्र के लिए विधायकों ने अलग-अलग मुददों पर 4 हजार 518 सवाल लगाए हैं. इसमें से 2 हजार 251 सवाल ही ऑनलाइन पूछे गए हैं, जबकि 2 हजार 267 सवाल यानी आधे से भी ज्यादा ऑफलाइन ही विधायकों ने पूछे हैं.
ढाई लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का होगा बजट, मध्य प्रदेश में चाइल्ड बजट भी पेश होगा
सूत्रों के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 में मध्य प्रदेश का बजट ढाई लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का होगा. सत्र की अवधि कम होने के चलते इस बार 1 दिन में 7 से 8 विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी. इस सत्र में खास बात शिवराज सरकार की यह है कि मध्य प्रदेश में चाइल्ड बजट भी प्रस्तुत होगा, जिसमें अलग-अलग विभाग बच्चों के ऊपर कितनी राशि खर्च करेंगे इसका ब्यौरा होगा.