भोपाल। राज्यपाल के अभिभाषण के बहिष्कार किए जाने के मामले में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी अकेले पड़ गए हैं. जीतू के इस कदम से नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने ही पल्ला झाड़ लिया है. राज्यपाल के अभिभाषण का ट्वीट कर बहिष्कार किए जाने के मुद्दे पर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सदन में आपत्ति जताई. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ से पूछा, कि क्या यह पूरी कांग्रेस का स्टैंड है. जवाब में कमलनाथ ने कहा कि यह कांग्रेस का स्टैंड नहीं है और सभी को सदन की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए.
ट्वीट कर अभिभाषण का किया विरोध
संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राज्यपाल के अभिभाषण के बाद कहा कि क्या अध्यक्ष जी अब मोबाइल पर ही या ट्वीट कर ही सदन में काम किया जाएगा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जीतू पटवारी ने जिस तरह से राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध किया है, यह राज्यपाल का विरोध है या अभिभाषण का विरोध है. नरोत्तम मिश्रा ने सवाल उठाया कि क्या जीतू पटवारी को राज्यपाल का अभिभाषण पहले मिला गया था और यदि अभिभाषण नहीं मिला था. तो उन्होंने बिना पढ़े ही इसका विरोध कर दिया, स्थिति स्पष्ट की जानी चाहिए. नरोत्तम मिश्रा ने पूछा कि क्या जीतू पटवारी ने जो कदम उठाया है, उस पर कांग्रेस का उन्हें समर्थन है.
कमलनाथ ने झाड़ा पल्ला