मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP AIIMS Student Suicide: मेडिकल की छात्रा ने AIIMS हॉस्टल की छत से छलांग लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - भोपाल लेटेस्ट न्यूज

भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के छात्रावास से एक छात्रा द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. (student suicide in Bhopal AIIMS) छात्रा मारिया मथाई केरल की बताई जा रही है.

MP AIIMS Student Suicide
एमपी एम्स छात्र आत्महत्या

By

Published : Jul 31, 2022, 11:03 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश की राजधानी से एक छात्रा का आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. आज दिन में केरल की छात्रा मारिया मथाई ने हॉस्टल की छत से कूदकर जाम दे दी. भोपाल के प्रतिष्ठित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सुसाइड करने वाली लड़की की उम्र महज 20 साल थी. वह आज शाम परिसर में एक छात्रावास की तीसरी मंजिल पर गई और जब तक कोई कुछ कर पाता उससे पहले उसने कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. (MP AIIMS Student Suicide) स्टूडेंट काफी समय से परेशान चल रही थी और किसी से बात भी नहीं कर रही थी ताकि उसकी परेशानी को समझा जा सके. पिछले एक दो दिन से काफी गुमसुम थी और खुद को अपने साथियों से अलग थलग कर लिया था. (Kerala Girl suicide in Bhopal AIIMS)

Bhopal Suicide Case: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने की आत्महत्या जाँच में जुटी पुलिस

मामले की जांच में जुटी पुलिस:बागसेवनिया थाना प्रभारी संजीव कुमार चौकसे ने बताया कि एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा केरल के एर्नाकुलम की रहने वाली है. उसकी साथी छात्राओं का कहना है कि वह पिछले कई दिनों से परेशान थी, कई बार पूछने के बाद भी उसने अपने सहपाठियों और हॉस्टल की छात्राओं को अपनी परेशानी नहीं बताई थी. वहीं पुलिस का कहना है कि छात्रा हो सकता है डिप्रेशन से जूझ रही हो. उन्होंने कहा, "वह शाम छह बजे परिसर में छात्रावास से कूद गई. हमें नहीं पता कि उसने यह कदम क्यों उठाया. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. वहीं पुलिस घटना की जांच कर रही है.(Bhopal AIIMS student jumped from hostel)

ABOUT THE AUTHOR

...view details